कर्नाटक: नए साल में 4 दिनों तक क्लब, पब और रेस्तरां पर प्रतिबंध, गले लगाने पर हैंडशेक पर भी रोक

कोरोना महामारी का असर नए साल के जश्न पर भी पड़ सकता है। कर्नाटक सरकार ने क्लब, पब और रेस्तरां में नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना संक्रमण न फैले, इसके लिए 30 दिसंबर से चार दिनों तक प्रतिबंध लागू रहेगा। 

नई दिल्ली. कोरोना महामारी का असर नए साल के जश्न पर भी पड़ सकता है। कर्नाटक सरकार ने क्लब, पब और रेस्तरां में नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना संक्रमण न फैले, इसके लिए 30 दिसंबर से चार दिनों तक प्रतिबंध लागू रहेगा। 

हैंडशेक और गले लगाने पर भी रोक
कर्नाटक के मुख्य सचिव टी एम विजय भास्कर ने कहा, सरकार ने उत्सव के दौरान केवल हरे पटाखे की अनुमति दी। इतना ही नहीं जश्न के दौरान हैंडशेक और गले लगाने से परहेज करने का आग्रह किया है।

Latest Videos

सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए क्रिसमस और नए साल को सरल तरीके से मनाने की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों और प्रतिष्ठानों में बड़े पैमाने पर पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

30 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रतिबंद
उन्होंने कहा, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक पार्टियों, डीजे, क्लब, पब, रेस्तरां और अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी है। आदेश में यह भी कहा गया है कि लोगों को कोविड -19 के दौरान हाथ मिलाने या गले लगने नहीं देना चाहिए। पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नरों को यह अधिकार दिया गया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में ऐसी जगहों पर प्रतिबंध लगाए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब