वैक्सीन लगाने के बाद 30 मिनट की निगरानी...देश में Corona Vaccine आप तक कैसे पहुंचेगी, जान लें बड़ी बातें

केंद्र सरकार ने भारत के बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। टीकाकरण अभियान के पहले चरण के तहत सरकार लगभग 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की योजना बना रही है, जिसमें स्वास्थ्य सेवा और उसके साथ काम करने वाले और 50 साल से अधिक आयु के लोग शामिल हैं।

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने भारत के बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। टीकाकरण अभियान के पहले चरण के तहत सरकार लगभग 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की योजना बना रही है, जिसमें स्वास्थ्य सेवा और उसके साथ काम करने वाले और 50 साल से अधिक आयु के लोग शामिल हैं।

लोगों तक कैसे पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन?

Latest Videos

हाल ही में सरकार ने कहा था कि वह बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के पहले चरण में कोविड टीकों की 60 करोड़ खुराक देने के लिए अपनी विशाल चुनावी मशीनरी को तैनात करेगी। 

90 साल की महिला को दी गई दुनिया की पहली वैक्सीन

कोरोना महामारी में वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो चुकी है। ब्रिटेन की 90 साल की महिला मार्गरेट कीनन फाइजर कोविड -19 वैक्सीन लेने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कोवेंट्री में स्थानीय अस्पताल में सुबह 6.31 बजे वैक्सीन दी गई। मार्गरेट कीनन ज्वैलरी शॉप की पूर्व सहायक रही हैं। उन्हें यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल कोवेंट्री में वैक्सीन लगाई गई।

देश में 3 जगहों पर बन रही है कोरोना वैक्सीन  

देश में 3 जगहों पर कोरोना वैक्सीन बन रही है। सबसे पहले बात अहमदाबाद की। यहां पर जायकोव-डी नाम की कोरोना वैक्सीन बन रही है। बनाने वाली कंपनी का नाम जायडस बायोटेक है। यह गुजरात के चांगोदर इंडस्ट्रियल एरिया में है। वैक्सीन का फेज-3 का ट्रायल्स शुरू हो चुका है। अब बात हैदराबाद की। यहां के प्लांट में भारत बायोटेक नाम की कंपनी कोवैक्सिन बना रही है। तीसरे फेज का काम जारी है। उम्मीद है कि जनवरी तक नतीजे आ जाएंगे। पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोवीशील्ड नाम की वैक्सीन बना रही है। ट्रायल आखिरी दौर में है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़