नीति आयोग के सदस्य डाॅ.वीके पाल ने कहा कि भारत सरकार राज्यों से वैक्सीन खरीद की नीति के संशोधन पर पहले से ही विचार कर रही थी। हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं।
नई दिल्ली। भारत सरकार ने 44 करोड़ कोविड वैक्सीन का आर्डर दिया है। नीति आयोग के सदस्य डाॅ.वीके पाल ने बताया कि सरकार ने 25 करोड़ कोविशील्ड, 19 करोड़ कोवैक्सीन का आर्डर दिया गया है। इसके अलावा 30 करोड़ बाॅयोलाजिकल ई-वैक्सीन का भी आर्डर दिया जा चुका है।
सितंबर में 30 करोड़ और दिसंबर में 44 करोड़ वैक्सीन मिल जाएगा
डाॅ.पाल ने बताया कि आर्डर किए गए वैक्सीन्स में बायोलाॅजिकल-ई अपने 30 करोड़ वैक्सीन सितंबर तक डिलेवर कर देगी। जबकि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के 44 करोड़ वैक्सीन दिसंबर तक मिल जाएंगे। भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 30 प्रतिशत एडवांस पेमेंट कर दिया गया है।
बायोलाॅजिकल-ई के प्राइस की अनाउंसिंग का इंतजार
डाॅ.वीके पाल ने बताया कि बायोलाॅजिकल-ई वैक्सीन के प्राइसिंग का इंतजार है। कंपनी अपनी वैक्सीन कोर्बेवैक्स की कीमत का ऐलान करेगी उसके बाद उससे निगोसिएट किया जा सकेगा।
सुप्रीम कोर्ट का सम्मान लेकिन हम पहले से इस पर विचार कर रहे थे
नीति आयोग के सदस्य डाॅ.वीके पाल ने कहा कि भारत सरकार राज्यों से वैक्सीन खरीद की नीति के संशोधन पर पहले से ही विचार कर रही थी। हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। लेकिन यह निर्णय एक महीने के दौरान एनालिसिस और कंसल्टेशन के बाद लिया गया। कई बिंदुओं पर रिसर्च के बाद भारत सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। पाल ने यह बातें तब कहीं जब यह पूछा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारत सरकार ने गाइडलाइन बदली है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona