फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी, डिजिटल पेमेंट करें... अब खुलेंगे होटल, रेस्त्रां; जान लीजिए यह नियम

Published : Jun 05, 2020, 08:40 AM IST
फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी, डिजिटल पेमेंट करें... अब खुलेंगे होटल, रेस्त्रां; जान लीजिए यह नियम

सार

सरकार ने अनलॉक-1 की शुरुआत की है, जिसमें 8 जून से होटल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। लेकिन यहां जाने के लिए सरकार ने गाइडलाइन बनाई है। जिसका सभी को पालन करना होगा। 

नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन  बाद अब देश धीरे-धीरे खुल रहा है। इसी क्रम में सरकार ने अनलॉक-1 की शुरुआत की है, जिसमें 8 जून से होटल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। लेकिन यहां जाने के लिए सरकार ने गाइडलाइन बनाई है। जिसका सभी को पालन करना होगा। बता दें कि गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में धर्मस्थलों, मॉल, रेस्टोरेंट और होटल खोलने की अनुमति दी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से होटल के लिए जारी की गई गाइडलाइंस में जानिए किन-किन नियमों का करना होगा पालन- 

होटल के लिए नियम- 

  • एंट्रेंस गेट पर सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग होना जरूरी होगा। 
  • सिर्फ बिना लक्षण वाले ही स्टाफ और गेस्ट को होटल में आने की इजाजत होगी। इस दौरान सभी को फेस मास्क लगाना जरूरी होगा। 
  • स्टाफ और गेस्ट जब तक होटल में रहेंगे तब तक उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
  • सोशल डिस्टेनसिंग को सुनिश्चित करने के लिए होटल प्रबंधन द्वारा पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। 
  • कर्मचारियों को ग्लव्स पहनकर रहना होगा और अन्य आवश्यक एहतियाती उपाय करने होंगे।
  •  सभी कर्मचारी खासतौर से वरिष्ठ कर्मचारी, गर्भवती कर्मचारी को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। कोशिश होनी चाहिए ऐसे कर्मचारी सीधे लोगों के संपर्क में नहीं आएं। 
  • जहां भी संभव हो, होटल प्रबंधन घर से काम की सुविधा पर जोर दे। 
  • होटल में उचित भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ बाहरी परिसर जैसे कि पार्किंग स्थल में सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का विधिवत पालन सुनिश्चित किया जाएगा। 
  •  ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी बनी हुई है। 
  •  यदि उपलब्ध हो तो वैलेट पार्किंग, कर्मचारियों के उपयुक्त कवर / मास्क और दस्ताने पहनने के साथ चालू होगी। 
  • वाहनों के स्टेयरिंग, दरवाजे के हैंडल, चाबियों आदि का सैनिटाइजेशन किया जाना चाहिए। 
  • मेहमानों, कर्मचारियों और सामानों के लिए अलग से एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था होनी चाहिए। होटल में एंट्री के लिए लगनी वाली कतार में लोगों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी होनी चाहिए। 
  • लिफ्ट में लोगों की संख्या सीमित होनी चाहिए। जिससे सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जा सके। 
  • गेस्ट की जानकारी (ट्रैवल हिस्ट्री, मेडिकल स्टेटस) के साथ-साथ आईडी और स्वयं घोषणा पत्र को रिसेप्शन में अतिथि द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए। 
  • फॉर्म भरने के बाद गेस्ट को अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा। 
  • चेक इन और चेक आउट के लिए होटलों के क्यूआर कोड, ऑनलाइन फॉर्म, डिजिटिल पेमेंट अपनाना होगा। 
  •  गेस्ट के सामान को कमरों में भेजने से पहले उसको सैनिटाइज करना होगा। 
  •  गर्भवती और अधिक उम्र के गेस्ट को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। 
  • कंटेनमेंट जोन से आने वाले गेस्ट को नहीं रुकने की सलाह देनी होगी। 

रेस्टोरेंट के लिए क्या होंगे नियम-

  • रेस्टोरेंट में लोगों के बैठने की ऐसे व्यवस्था होनी चाहिए जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। 
  • डिस्पोजेबल मेनू का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। 
  • क्लॉथ नैपकिन के बजाय अच्छी गुणवत्ता वाले डिस्पोजेबल पेपर नैपकिन के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। 
  • जितना हो सके डिजिटल पैमेंट का इस्तेमाल करें। 
  • बफैट सर्विस के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का पालन होना चाहिए। 
  •  रेस्टोरेंट में बैठकर खाने के बजाय टेकअवे पर जोर देना चाहिए। 
  • होम डिलिवरी से पहले होटल अधिकारियों द्वारा कर्मचारी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। 
  • किचन में स्टाफ को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना होगा।
  • नियमित अंतराल पर किचन को सैनिटाइज करना होगा। 

इन बातों का भी रखना होगा ध्यान- 

  • 65 साल से ज्यादा और 10 साल से कम उम्र के लोगों के लिए इन जगहों पर जाने पर मनाही है। 
  • खांसते या छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखना जरूरी है।
  • कहीं पर भी थूकने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। 
  •  एस्केलेटर पर एक स्टेप छोड़कर ही एक आदमी खड़ा हो सकता है। 
  • मॉल, होटल और धार्मिक स्थलों में जाने वालों को फोन में आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा
  • लोगों की कतार सुनिश्चित करने के लिए घेरे का चिह्न बनाना होगा। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली