भारत में 29 लोग कोरोना से संक्रमित, 28 हजार पर निगरानी, PM ले रहे हर पल की खबर, ऐसी है तैयारी

भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस पर लगाम कसने को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। सरकार की तैयारियों को लेकर राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि 29 लोगों संक्रमित है। जबकि 25 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है। 

नई दिल्ली. भारत मे बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। चालू संसद सत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने गुरुवार को देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालातों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने इस बात को पुष्ट किया है कि 4 मार्च तक कोरोना वायरस के 29 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 

क्या कहा मंत्री ने?
-4 मार्च तक कुल 28529 लोगों की निगरानी की जा रही है। 
- अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है। 
- मैं रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं और मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है।
- हर्षवर्धन ने कहा कि 4 मार्च तक भारत में कोरोना वायरस के 29 पॉजिटीव मामले सामने आए हैं।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोनो वायरस पर बयान देते सदन में कहा कि भारत ने डब्ल्यूएचओ की सलाह से बहुत पहले 17 जनवरी से आवश्यक तैयारी और कार्रवाई शुरू कर दी थी।
- कोरोना वायरस को लेकर देश में निर्मित हालातों को लेकर प्रधानमंत्री लगातार निगरानी कर रहे हैं। 

Latest Videos

हंगामे के कारण नहीं चला सदन 

पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा के मुद्दे पर राज्यसभा में गुरुवार को भी विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर करीब पांच मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।

सुबह, बैठक शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की ओर से तय किया था कि दिल्ली में हिंसा के मुद्दे पर चर्चा होने के बाद ही कोई अन्य बहस होने दी जाएगी। लेकिन कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए विपक्षी दल नहीं चाहते कि देश के लोग सरकार द्वारा इस रोग पर काबू के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी से वंचित रहें। लेकिन दिल्ली में हिंसा के मुद्दे पर 11 मार्च को चर्चा होने तक कोई अन्य कामकाज नहीं होने दिया जाएगा। 

विपक्ष की दलील से असंतुष्ट नायडू 

विपक्ष द्वारा संसद न चलने देने की दलील दिए जाने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वह इस दलील से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही शर्तों पर नहीं चल सकती। सरकार ने कहा कि दिल्ली में हिंसा मुद्दे पर लोकसभा में 11 मार्च को और राज्यसभा में 12 मार्च को चर्चा निर्धारित है।

मास्क पहनकर सांसद ने पूछा सवाल

निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा ने गुरुवार को लोकसभा में मास्क पहनकर पहुंची और प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न पूछा। लोकसभा में महाराष्ट्र के अमरावती का प्रतिनिधित्व करने वाली नवनीत ने मास्क पहनकर ही बिजली आपूर्ति के विषय पर पूरक प्रश्न पूछा।

उधर, संसद परिसर में भी कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेश और कुछ अन्य नेता हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते देखे गए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता भी संसद परिसर में मास्क पहने नजर आए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?