
नई दिल्ली। सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ (Agneepath Scheme) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया है और अग्निपथ योजना की आलोचना को खारिज किया है। सरकार ने कहा है कि नया मॉडल युवाओं के हित में है। इससे सशस्त्र बलों के लिए नई क्षमताओं का मार्ग खुलेगा। सेना में काम करने वाले युवाओं के लिए करियर के नए रास्ते खुलेंगे।
योजना पर उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए 'मिथ बनाम फैक्ट्स' दस्तावेज जारी किया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि अग्निपथ स्कीम पर फैलाये जा रहे झूठ से सावधान रहें। भ्रम फैलान वाले पूछ रहे हैं कि सिर्फ चार साल के लिए रोजगार मिलेगा। चार साल बाद भविष्य का क्या होगा? पेंशन भी नहीं मिलेगी। 10-12 लाख रुपए में जिंदगी कैसे गुजरेगी। सेना अनुभवहीन हो जाएगी।
सेना में जाने का सपना साकार होगा
सरकार द्वारा योजना के पक्ष में कई बातें कही गईं हैं। कहा गया है कि इससे युवाओं का सेना में जाने का सपना साकार होगा। देशभक्ति की भावना जागेगी। बेरोजगार युवाओं को 4 साल का अनुभव मिलेगा। 4 साल बाद दूसरी नौकरियों के अवसर मिलेंगे। पुलिस और दूसरी संबंधित सेवाओं में वरीयता मिलेगी। केंद्र सरकार अग्निवीरों को सीएपीएफएस और असम राइफल्स में प्राथमिकता देगी। विभिन्न राज्य सरकारें अपने-अपने यहां सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देंगी। नौकरी के दौरान तकनीकी ट्रेनिंग, डिप्लोमा और पढ़ाई के मौके मिलेंगे। इससे कॉरपोरेट जगत में जॉब मिलने में आसानी होगी।
25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी सेवा का मौका मिलेगा। 4 साल बाद 11.71 लाख सेवा निधि मिलेगी। इस पैसे से युवा आगे की पढ़ाई या अपना बिजनेस शुरू कर पाएंगे। सेना की ट्रेनिंग युवाओं में संयम और अनुशासन भरेगी। युवा स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक रहेंगे। सेना की औसत उम्र घटकर 32 से 26 हो जाएगी। सेना को युवा जोश और सोच मिलेगी। सेना के सामर्थ्य में नयापन आयेगा। सेना को युवाओं के तकनीकी स्किल का फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- बिहार में हिंसक हुआ 'अग्निपथ' का विरोध : जला दी पूरी ट्रेन, रेलवे स्टेशन तोड़ डाला...सामने आईं डरावनी तस्वीरें
4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे?
यह भी पढ़ें- यूपी के कई जिलों में 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा,सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.