
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय (डीसी) ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। हमले में एक ट्रैफिक पुलिस और पत्रकार सहित 10 लोग घायल हो गए। इसमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद घाटी में सुरक्षा बलों पर यह दूसरा हमला है। 28 सितंबर को आतंकवादियों ने श्रीनगर में सीआरपीएफ कर्मियों पर ग्रेनेड फेंका था।
अनुच्छेद 370 हटाने के 2 महीने बाद हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीसी ऑफिस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए। ग्रेनेड रोड पर ही फट गया, जिसमें 5 लोग घायल हो गए। घायल होने वालों में स्थानीय निवासी हैं। आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 2 महीने हो गए हैं। 370 हटाए जाने के बाद घाटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। लेकिन इसी बीच अनंतनाग में इस हमले को अंजाम दिया गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.