
मलप्पुरम: शादी से ठीक पहले दूल्हे द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है. कल मलप्पुरम के करीपुर में रहने वाले जिबिन ने शादी की रस्मों से ठीक पहले आत्महत्या कर ली. सुबह घर के बाथरूम में कलाई की नस काटकर जिबिन को मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस जिबिन के फ़ोन कॉल्स समेत कई पहलुओं की जांच कर रही है.
जिबिन और कोझीकोड के चेरुवन्नूर की रहने वाली उनकी मंगेतर की शादी कल सुबह 9.45 से 10.45 के बीच होनी थी. सुबह शादी की तैयारी कर रहे जिबिन बाथरूम से काफी देर तक बाहर नहीं आए. इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो जिबिन को मृत अवस्था में पाया गया. कलाई की नस काटकर आत्महत्या की गई थी. गले में रस्सी से फंदा भी लगा हुआ था.
विदेश में रहने वाले जिबिन एक हफ्ते पहले ही शादी के लिए घर आए थे. घरवालों या रिश्तेदारों या दोस्तों को जिबिन के व्यवहार में कोई असामान्यता नहीं लगी थी. शादी के दिन सुबह भी जिबिन खुश थे. आत्महत्या का कारण क्या है यह उनके करीबी दोस्तों समेत किसी को नहीं पता. जिबिन ने उस समय आत्महत्या की जब घरवाले समेत कई रिश्तेदार और दोस्त घर पर मौजूद थे.
मामले में करीपुर पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जिबिन के फ़ोन कॉल्स समेत कई पहलुओं की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद मंजरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने शव परिजनों को सौंप दिया.
(आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है. जीवन जीने की कोशिश करें. मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद लें. ऐसे विचार आने पर 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें. टोल फ्री नंबर: 1056, 0471-2552056)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.