बजट से पहले आई अच्छी खबर: जनवरी में रिकॉर्ड 1.20 लाख करोड़ रु रहा जीएसटी रेवेन्यू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार बजट पेश करेंगी। हालांकि, रविवार को अच्छी खबर सामने आई। दरअसल, जनवरी में रिकॉर्ड जीएसटी रेवेन्यू मिला है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,  जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। खास बात ये है कि यह अब तक का सबसे ज्यादा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2021 2:40 AM IST

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार बजट पेश करेंगी। हालांकि, रविवार को अच्छी खबर सामने आई। दरअसल, जनवरी में रिकॉर्ड जीएसटी रेवेन्यू मिला है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,  जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। खास बात ये है कि यह अब तक का सबसे ज्यादा है। 

दिसंबर में 1.15 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था। यह पिछले साल के दिसंबर महीने के मुकाबले 10 हजार करोड़ रुपए अधिक था।

जीएसटी पिछले साल की तुलना में 8% अधिक
वित्त मंत्रालय ने कहा, जीएसटी का संग्रह जनवरी में  1.20 लाख करोड़ रु के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। मंत्रालय के मुताबिक, जीएसटी रेवेन्यू पिछले 5 महीने से अपने रूख के अनुरूप है। 2021 में जीएसटी रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 8% अधिक है। 
 
1,19,847 करोड़ रु मिला जीएसटी
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 31 जनवरी की शाम 6 बजे तक 1,19,847 करोड़ रु जीएसटी रेवेन्यू मिला। इसमें केंद्रीय रेवेन्यू 21,923 करोड़ रु, जबकि राज्यों का जीएसटी 29,014 करोड़ रु है। 

Share this article
click me!