CM भूपेंद्र पटेल ने खराब सड़कों की जल्द मरम्मत के दिए निर्देश, बारिश में लोगों के लिए वरदान बना ये ऐप

Published : Jul 13, 2025, 06:52 PM IST
Bhupendra Patel

सार

बारिश के मौसम में खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने सड़क और भवन विभाग को खास निर्देश जारी कर दिए हैं। जानिए किस ऐप की मदद से ऐसा संभव हो पाया है।

गुजरात। मानसून के चलते गुजरात की सड़कों का बुरा हाल होता हुआ दिखाई दे रहा है। इस चीज के बारे में जब आम जनता ने गुजरात सरकार से शिकायत की तो बिना देरी करें एक्शन लिया गया। बारिश के मौसम में खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने सड़क और भवन विभाग को खास निर्देश जारी कर दिए हैं। गुजरात सीएमओ की माने तो तुरंत इस पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश सीएम की तरफ से जारी किए गए हैं।

सड़क और भवन विभाग के मुताबिक राज्य के अंदर 10 हजार से ज्यादा नागरिकों ने गुज-मार्ग ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें कुल 3,632 शिकायते दर्ज की गई है। उसमें से भी 3,620 शिकायतों को शानदार तरीके से हल करने में सरकार ने सफलता पाई है। बाकी शिकायतों पर फिलहाल काम जारी है। राज्य में गड्ढों, टूटे हुए पुलों और बाकी बनियादी ढांचे की परेशानी की समस्या के समाधान के लिए गुज-मार्ग ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया गया है। इस ऐप्लिकेशन के जरिए आम नागरिक अपनी बुनियादी परेशानी को आसानी से सरकार के सामने रख पाते हैं।

कैसे करें गुज-मार्ग ऐप्लिकेशन को डाउनलोड

गुज-मार्ग ऐप्लिकेशन का मतलब लोगों को ऐसे मामले में सीधा विभाग के साथ जोड़ने से है। ताकि वो अपनी परेशानी का आसानी से हल पा सकें। इस ऐप्लिकेशन में लोग अपनी शिकायत से जुड़ी फोटोज भी अपलोड कर सकते हैं। साथ ही ये देख सकते हैं कि उनकी शिकायत पर आखिर काम कहां तक पूरा हुआ है। गूगल प्ले स्टोर में जाकर लोग इस ऐप्लिकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?
Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?