गुजरात चुनाव: आप नेता गोपाल इटालिया के बयान पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार, कहा- PM की मां का किया अपमान

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आप नेता गोपाल इटालिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल राजनीतिक लोकप्रियता पाने के लिए पीएम की मां का अपमान कर रहे हैं। चुनाव में जनता उन्हें इसकी कीमत बताएगी।
 

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के नेता आमने-सामने हैं। आप के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया द्वारा दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि गोपाल इटालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान किया है। जनता उन्हें जवाब देगी।

स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के आशीर्वाद से गुजरात में AAP नेतृत्व ने पीएम की 100 साल की मां पर दुर्भावनापूर्ण हमला किया। केजरीवाल का इस स्तर तक गिर जाना आश्चर्य की बात नहीं है। पीएम की मां का एकमात्र अपराध है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को जन्म दिया। AAP के नेता और कार्यकर्ता उन्हें इसके लिए सजा और गाली देना चाहते हैं।

Latest Videos

गुजरात के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे आप नेता 
स्मृति ईरानी ने कहा, "राजनीतिक रूप से ध्यान आकर्षित करने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से राजनीतिक बयान दिए जा रहे हैं। इससे गुजरात के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। वे हिंदुओं के जीवन पद्धति के बारे में गलत बातें फैला रहे हैं। वे हिंदू महिलाओं और धार्मिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अब अरविंद केजरीवाल के आशीर्वाद से आप गुजरात के नेता द्वारा देश के प्रधान सेवक की 100 साल की मां के खिलाफ अपमानजनक बातें की गईं हैं। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी यह नहीं देख पा रहे हैं कि गुजरात के समाज में महिलाओं और खासकर माताओं का क्या स्थान है। आने वाले विधानसभा चुनाव में गुजरात के लोग आम आदमी पार्टी की चुनावी हार तय करेंगे। अरविंद केजरीवाल अगर यह सोचते हैं कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देने से गुजरात में राजनीतिक लोकप्रियता पाने में मदद मिलेगी तो वे गलती कर रहे हैं। गुजरात और गुजरात के लोग इस गलती की राजनीतिक कीमत आपको आने वाले चुनाव में बताएंगे।

यह भी पढ़ें- दो गोलियां खाने पर भी आतंकवादियों से बहादुरी से लड़कर शहीद हुए योद्धा जूम को आर्मी ने दी अंतिम सलामी

क्या है मामला?
गौरतलब है कि गोपाल इटालिया एक पुराना वीडिया वायरल हुआ है। इसमें इटालिया ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने पीएम की मां को लेकर भी अपशब्द बोले थे। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उन्हें दिल्ली तलब किया था। गोपाल इटालिया की पेशी के दौरान एनसीडब्ल्यू दफ्तर के बाहर गुरुवार को आप के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इटालिया को हिरासत में लिया था और तीन घंटे बाद छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा बरी, माओवादियों से संबंध के आरोप में भेजे गए थे जेल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi