कभी दूसरों से मांगा था प्लेन का हिसाब, गुजरात में हवाई यात्रा की तो लोगों ने केजरीवाल से पूछा- किसका है जहाज

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आप के अन्य नेता गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। वे आनेजाने के लिए विमान का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि जहाज किसका है और इसपर कितना खर्च हो रहा है।

नई दिल्ली। इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में कोई नेता यह सोचे कि आज जो चाहे बयान दे सकता है और आगे चलकर अपने बयान से अलग व्यवहार करेगा और लोग उसके पहले के बयान को भूल जाएंगे तो वह गलत है। लोग उससे पहले के बयान के लिए सवाल पूछे बिना नहीं रहते। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है।

राजनीति की शुरुआत के दिनों अरविंद केजरीवाल सादगी की बड़ी-बड़ी बातें करते थे और बीजेपी, कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों से उनके खर्च के बारे में सवाल करते थे। आज वही सवाल लोग उनसे पूछ रहे हैं। गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आप के कई नेता जनसभाएं कर रहे हैं। आप के चुनाव अभियान में विमान का इस्तेमाल भी हो रहा है। 

Latest Videos

 

 

यह भी पढ़ें- RSS प्रमुख के जनसंख्या वृद्धि संबंधी बयान पर बोले ओवैसी- कंडोम का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं मुसलमान

हवाई जहाज पर हो रहा कितना खर्च?
इसके चलते सोशल मीडिया पर केजरीवाल के पुराने वीडियो शेयर किए जा रहे हैं और उनसे सवाल किए जा रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो अंकुर सिंह नाम के यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में भगवंत मान एक विमान से उतरते दिख रहे हैं। इसके साथ केजरीवाल का पुराना वीडियो भी जोड़ा गया है। वीडियो में केजरीवाल बोल रहे हैं, "एक मुद्दा है। आप निजी हेलिकॉप्टर और निजी हवाई जहाजों में घूमते हैं। आपके पास कितने हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर हैं? ये किसके हैं? आपने ये पैसे देकर लिए हैं या उन्होंने आपको फ्री में दिए हैं? आपकी हवाई जहाज की यात्राओं पर कितना खर्च आता है?"  इस वीडियो के साथ ही यूजर ने सवाल किया है, "हवाई जहाज किसके हैं केजरीवाल जी? कितना खर्च होता है?"

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP का प्लान, जिन 144 सीटों पर हुई हार वहां 40 रैलियां करेंगे पीएम मोदी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम