कोरोना पर गुजरात हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा-मास्क नहीं पहना तो कोविड सेंटर में 5-6 घंटे करना होगा काम

कोरोना वायरस को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने बुधवार को एक बड़ा आदेश दिया। अदालत ने कहा कि राज्य में जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनसे जुर्माना वसूलना ही काफी नहीं है। इन लोगों से कोविड सेंटर में अनिवार्य रूप से 5-6 घंटे सेवा कराई जाए।

अहमदाबाद. कोरोना वायरस को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने बुधवार को एक बड़ा आदेश दिया। अदालत ने कहा कि राज्य में जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनसे जुर्माना वसूलना ही काफी नहीं है। इन लोगों से कोविड सेंटर में अनिवार्य रूप से 5-6 घंटे सेवा कराई जाए। कोर्ट ने राज्य सरकार को इस संबंध में एक नोटीफिकेशन जारी करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि इस संबंध में वकील विशाल अवटानी ने मास्क ना पहनने वालों पर जुर्माना बढ़ाने और कोविड सेंटर्स में सेवा करने की सजा का प्रावधान किए जाने की याचिका दी थी। वकील विशाल के अनुसार जुर्माने से बढ़कर सामाजिक दंड दिए जाने से ही स्थिति में सुधार संभव है। लोगों को स्थिति की गंभीरता समझाने के लिए जजों को भी यह प्रस्ताव अच्छा लगा। जजों ने कहा, 'हमें भी लगता है कि इस तरह के कदम उठाने के फायदे जुर्माना वसूलने से कहीं बेहतर साबित होंगे। इससे कोरोना संक्रमण रोकने में भी मदद मिलेगी।'

Latest Videos

पिछले पांच दिनों में कम हुए एक्टिव केस 
देश में कोरोना के आंकड़े बीते पांच दिनों से कुछ राहत देने वाले हैं। हर दिन एक्टिव केस में कमी आ रही है। बीते तीन दिनों से नए केस भी 40 हजार से कम आ रहे हैं। मंगलवार को कुल 36 हजार 456 मरीज मिले, 43 हजार 203 ठीक हुए और 500 की मौत हुई। अब तक कुल 94.99 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 89.31 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.38 लाख की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 4.27 लाख हो गई है। यह पीक के बाद सबसे कम है। 17 सितंबर को देश में सबसे ज्यादा 10.17 लाख एक्टिव केस थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल