
राजकोट। गुजरात के राजकोट सिटी से एक बेहद दर्दनाक खबर आई है। यहां एक महिला टीचर ने चार साल की बच्ची को बेहद बेरहमी से पीटा। महिला ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स जख्मी कर दिए। घटना के प्रकाश में आने के बाद से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि महिला शिक्षिका पर चार साल की स्कूली छात्रा के साथ मारपीट करने और उसके निजी अंगों पर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित बच्ची ने अपनी मां से कहा था कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। इसके बाद मां अपनी बेटी को डॉक्टर के पास ले गई। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को शरीर के अंदरूनी हिस्से में जख्म लगा है। इसके चलते इंफेक्शन हो गया है।
पुलिस ने POCSO (Protection of Children from Sexual Offences) एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। महिला टीचर की उम्र 42 साल है। वह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। बच्ची की मां ने 11-12 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी।
DCP (Deputy Commissioner of Police) जगदीश बांगरवा ने कहा, "लड़की की मां ने बताया है कि बच्ची ने उसे कहा था कि स्कूल में महिला टीचर ने मारा था। पिटाई के चलते लड़की सहमी हुई है। वह ठीक से बता नहीं पा रही है कि उसके साथ क्या हुआ। उसे मनोवैज्ञानिक जांच की आवश्यकता है। लड़की साफ-साफ नहीं बता पाई कि महिला टीचर ने उसके प्राइवेट पार्ट्स को जख्मी करने के लिए कलम इस्तेमाल किया या हाथ से पिटाई की।"
DCP ने कहा, "लड़की की मां ने बाद में हमें बताया कि उन्होंने स्कूल से इसकी जानकारी ली तो पता चला कि प्रिंसिपल उसे अपने कमरे में ले गए थे। उसकी पिटाई की थी।"
दूसरी ओर टीचर ने आरोपों का खंडन किया है। स्कूल ने 11 अप्रैल की क्लास की सीसीटीवी फुटेज जारी कर दावा किया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। इस बीच, विपक्षी दल कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के सदस्यों ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के बाद उनमें से कुछ को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया।