जाकिया जाफरी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज,दी थी गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चिट को चुनौती

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों (Gujarat riots) के मामले में नरेंद्र मोदी सहित 64 लोगों को मिली क्लीन चिट को चुनौती देने वाली जाकिया जाफरी की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि याचिका में कोई दम नहीं है।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को दिवंगत सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी की याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका में 2002 के गुजरात दंगों (Gujarat riots) के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित 64 लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा दी गई क्लीन चिट को चुनौती दी गई थी। 

जज ए एम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने एसआईटी द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ जाफरी की विरोध याचिका को खारिज करने के विशेष मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश को बरकरार रखा। कोर्ट ने ने गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा और कहा कि जाफरी की याचिका में कोई दम नहीं है।

Latest Videos

बता दें कि गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने के एक दिन बाद 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद में गुलबर्ग सोसाइटी में मारे गए 68 लोगों में एहसान जाफरी भी शामिल थे। साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग के चलते 59 लोग मारे गए थे। इसके बाद गुजरात में दंगे हुए थे।

मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से कहा- हाई कोर्ट के फैसले का करें समर्थन
वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी एसआईटी की ओर से कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने पीठ से कहा कि सुप्रीम कोर्ट को जाफरी की याचिका पर निचली अदालत और गुजरात हाई कोर्ट के फैसले का समर्थन करना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो यह एक अंतहीन कवायद का परिणाम होगा। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ अपने कुछ उद्देश्यों के कारण इसे चला रहीं हैं। सीतलवाड़ याचिका में याचिकाकर्ता नंबर 2 हैं।

यह भी पढ़ें- मालदीव में भारत के खिलाफ अभियान चलाने वाले घोषित होंगे अपराधी, दंडित करने के लिए बनाया गया कानून

एसआईटी की जांच में साजिशकर्ताओं को बचाया गया
जाकिया जाफरी की ओर से पेश हुए कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि एसआईटी ने जांच नहीं की। बल्कि एसआईटी ने आरोपियों को बचाने के लिए उनका सहयोग किया। एसआईटी की जांच दंगों के साजिशकर्ताओं को बचाने के लिए की गई। एसआईटी के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस को भी इसके लिए इनाम दिया गया।

यह भी पढ़ें-  President Election 2022:NDA की कैंडिडेट द्रोपदी मुर्मू को YSRC ने भी समर्थन दिया, 27 को सिन्हा भरेंगे नामांकन

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद