गुजरात में फिर पकड़ी गई 400 करोड़ की ड्रग्स; पाकिस्तान से हो रही थी सप्लाई, मुंद्रा पोर्ट मामले के बाद Alert

गुजरात ड्रग्स माफिया(gujarat drugs mafia) का एक बड़ा अड्डा बनता जा रहा है। यहां एक बार फिर 400 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई है। यह ड्रग्स पाकिस्तानी नाव से जब्त की गई है। इससे पहले 12 दिसंबर को मुंद्रा पोर्ट से एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार करके 21000 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई थी। मुंद्रा पोर्ट पर अक्टूबर में हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। तब से गुजरात को लेकर नारकोटिक्स(Narcotics Control Bureau), ATS, कॉस्ट गार्ड और पुलिस अलर्ट पर है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 3:16 AM IST / Updated: Dec 20 2021, 11:22 AM IST

अहमदाबाद. गुजरात का समुद्र ड्रग्स माफिया(drugs mafia) के लिए भारत में एंट्री का एक बढ़ा जरिया बनता जा रहा है। गुजरात के तट से इंडियन कॉस्ट गॉर्ड(Indian Coast Guard) और ATS की संयुक्त कार्रवाई में एक पाकिस्तानी नाव से 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इस मामले में 6 लोग अरेस्ट किए गए हैं। ड्रग्स की कीमत 400 करोड़ रुपये आंकी गई है। भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) और गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) के निगरानी मिशन के दौरान भारतीय जल क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नाव ‘अल हुसैनी’ की गतिविधियां संदिग्ध दिखीं। उसे गुजरात तट से कुछ दूर पकड़ा गया।  नवंबर में भारतीय तटरक्षक ने 12 चालक दल के साथ एक पाकिस्तानी नाव ‘अल्लाह पवाकल’ को पकड़ा था। मुंद्रा पोर्ट पर अक्टूबर में हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। तब से गुजरात को लेकर नारकोटिक्स(Narcotics Control Bureau), ATS, कॉस्ट गार्ड और पुलिस अलर्ट पर है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कुछ दिन पहले पकड़ी गई थी 21000 करोड़ की ड्रग्स
इससे पहले 12 दिसंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के मामले में दिल्ली से एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने बताया कि इस अफगान नागरिक को 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। सितंबर महीने में गुजरात में कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह पर हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 21,000 करोड़ आंकी गई थी। इस मामले में चेन्नई से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुंद्रा बंदरगाह का मालिकाना हक अडानी पोर्ट के पास है। इस घटना के बाद अडानी पोर्ट ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रास्ते आने वाले माल पर रोक लगाई थी। 

मुंद्रा पोर्ट के बारे में दी गई ये जानकारी
हाल में राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनसीबी रिकॉर्ड के आधार पर बताया था कि 2988.21 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती से पहले गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से कोई ड्रग्स जब्त नहीं किया गया था। बता दें अक्टूबर में गुजरात (Gujrat) के कच्छ में स्थित मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इस ड्रग्स की कीमत करीब 9000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दो कंटेनर्स में करीब 3000 किलो हेराइन मिली थी। बीते 20 सितंबर को इस अवैध ड्रग्स के साथ दो लोगों को भी अरेस्ट किया गया था। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और कस्टम के ऑपरेशन में हेरोइन की बरामदगी की थी।

यह भी पढ़ें
फ्लाइट से जयपुर आई महिला के पास मिली 15 करोड़ की ड्रग्स, जानिए कहां छिपा रखी थी..खुद पुलिस भी हैरान
एयर होस्टेस डाइपर में लाती थी ड्रग्स, रेव पार्टीज में अमीरों को करती टारगेट..न्य ईयर पर करने वाली थी क्राइम
अंडरगारमेंट और कॉफी की बोतल में 3KG सोना छुपाकर भारत पहुंचीं केन्याई महिलाएं, लेकिन काम नहीं आई चालाकी

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल