Gujarat By Election Result: भाजपा ने जीती कड़ी सीट, विसावदर में आप की विजय

Published : Jun 23, 2025, 07:20 AM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 02:17 PM IST
Counting of votes for Visavadar Assembly by elections

सार

गुजरात की कड़ी और विसावदर विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। कड़ी सीट पूर्व विधायक के निधन और विसावदर सीट से पूर्व विधायक के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।

Gujarat By Election Result 2025: गुजरात के दो विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव के नतीजे सोमवार को आ गए। कड़ी सीट पर भाजपा को जीत मिली है। वहीं, विसावदर सीट आम आदमी पार्टी ने जीत ली है। कड़ी सीट पूर्व विधायक करसनभाई पुंजाभाई सोलंकी की मौत के चलते खाली हुई है। वहीं, विसावदर सीट पूर्व एमएलए भयानी भूपेंद्रभाई गांदुभाई द्वारा इस्तीफा दिए जाने के चलते खाली हुई। 

कड़ी-विसावदर उपचुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट्स

  • कड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा के राजेंद्र कुमार (राजूभाई) दानेश्वर चावड़ा को जीत मिली है।  
  • चुनाव आयोग के अनुसार राजेंद्र कुमार (राजूभाई) दानेश्वर चावड़ा ने कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा को 39452 वोटों के अंतर से हराया।
  • राजेंद्र कुमार को 99742 वोट मिले। रमेशभाई चावड़ा 60290 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर आप के चावड़ा जगदीशभाई गणपतभाई रहे। उन्हें सिर्फ 3090 वोट मिले।
  • विसावदर विधानसभा सीट पर आप के गोपाल इटालिया को जीत मिली है। उन्होंने भाजपा के किरीट पटेल को 17554 वोटों से हराया। 
  • गोपाल इटालिया को 75942 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर रहे किरीट पटेल को 58388 वोट मिले। कांग्रेस के नितिन रानपरिया 5501 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

कड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए मैदान में थे 8 उम्मीदवार

कड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में थे। 2025 के उपचुनाव में कड़ी सीट से चावड़ा जगदीशभाई गणपतभाई (AAP), रमेशभाई चावड़ा (कांग्रेस), राजेंद्र कुमार (राजूभाई) दानेश्वर चावड़ा (भाजपा), डॉ गिरीशभाई जेठाभाई कपाड़िया (PSDP), जयेंद्र करशनभाई राठौड़ (RRP), प्रवीणभाई ईश्वरभाई चौहान (BHJP), मकवाना कमलेशभाई (SVPP) और मकवाना दशरथभाई गणपतभाई (AAWP) उम्मीदवार हैं।

कड़ी विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव का रिजल्ट

2022 के विधानसभा चुनाव में कड़ी सीट पर भाजपा के करसनभाई पुंजाभाई सोलंकी को जीत मिली थी। उन्होंने कांग्रेस के प्रवीणभाई गणपतभाई परमार को 28194 वोटों के अंतर से हराया था। चुनाव में कुल 200279 वोट पड़े थे। भाजपा को 107052 वोट मिले।

विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए मैदान में थे 16 उम्मीदवार

विसावदर उपचुनाव के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके नाम गोपाल इटालिया (AAP), किरीट पटेल (भाजपा), नितिन रणपरिया (कांग्रेस), किशोरभाई कांकड़ (PSDP), तुलसी ललैया (IND), निरूपाबेन नटवरलाल मधु (IND), पटेल बिनलकुमार विष्णुभाई (IND), परमार राजेशकुमार प्रेमजीभाई (IND), नारीगारा भरतभाई एस प्रजापति (IND), यूनुसभाई हुसुनभाई सोलंकी (IND), रजनीकांत वाघानी (IND), राज प्रजापति (IND), सुरेश मालवीय (IND), सोलंकी रोहित बधाभाई (IND), संजय हितेशभाई टैंक (IND) और हितेशभाई प्रेमजीभाई वाघासिया (IND) हैं।

विसावदर विधानसभा के पिछले चुनाव का रिजल्ट

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में विसावदर सीट से AAP के भूपेंद्रभाई गंडूभाई भयानी को जीत मिली थी। उन्होंने भाजपा के हर्षदकुमार माधवजीभाई रिबडिया को 7063 वोटों के अंतर से हराया था। कुल 146562 वोट पड़े, जिनमें से AAP को 66210 वोट मिले।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला