
Gujarat By Election Result 2025: गुजरात के दो विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव के नतीजे सोमवार को आ गए। कड़ी सीट पर भाजपा को जीत मिली है। वहीं, विसावदर सीट आम आदमी पार्टी ने जीत ली है। कड़ी सीट पूर्व विधायक करसनभाई पुंजाभाई सोलंकी की मौत के चलते खाली हुई है। वहीं, विसावदर सीट पूर्व एमएलए भयानी भूपेंद्रभाई गांदुभाई द्वारा इस्तीफा दिए जाने के चलते खाली हुई।
कड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में थे। 2025 के उपचुनाव में कड़ी सीट से चावड़ा जगदीशभाई गणपतभाई (AAP), रमेशभाई चावड़ा (कांग्रेस), राजेंद्र कुमार (राजूभाई) दानेश्वर चावड़ा (भाजपा), डॉ गिरीशभाई जेठाभाई कपाड़िया (PSDP), जयेंद्र करशनभाई राठौड़ (RRP), प्रवीणभाई ईश्वरभाई चौहान (BHJP), मकवाना कमलेशभाई (SVPP) और मकवाना दशरथभाई गणपतभाई (AAWP) उम्मीदवार हैं।
2022 के विधानसभा चुनाव में कड़ी सीट पर भाजपा के करसनभाई पुंजाभाई सोलंकी को जीत मिली थी। उन्होंने कांग्रेस के प्रवीणभाई गणपतभाई परमार को 28194 वोटों के अंतर से हराया था। चुनाव में कुल 200279 वोट पड़े थे। भाजपा को 107052 वोट मिले।
विसावदर उपचुनाव के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके नाम गोपाल इटालिया (AAP), किरीट पटेल (भाजपा), नितिन रणपरिया (कांग्रेस), किशोरभाई कांकड़ (PSDP), तुलसी ललैया (IND), निरूपाबेन नटवरलाल मधु (IND), पटेल बिनलकुमार विष्णुभाई (IND), परमार राजेशकुमार प्रेमजीभाई (IND), नारीगारा भरतभाई एस प्रजापति (IND), यूनुसभाई हुसुनभाई सोलंकी (IND), रजनीकांत वाघानी (IND), राज प्रजापति (IND), सुरेश मालवीय (IND), सोलंकी रोहित बधाभाई (IND), संजय हितेशभाई टैंक (IND) और हितेशभाई प्रेमजीभाई वाघासिया (IND) हैं।
2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में विसावदर सीट से AAP के भूपेंद्रभाई गंडूभाई भयानी को जीत मिली थी। उन्होंने भाजपा के हर्षदकुमार माधवजीभाई रिबडिया को 7063 वोटों के अंतर से हराया था। कुल 146562 वोट पड़े, जिनमें से AAP को 66210 वोट मिले।