
गुरुग्राम। गुरुग्राम के एक क्लब के बाउंसरों ने महिला और उसके दोस्त की पिटाई की। क्लब के डोरमैन ने महिला को गलत तरीके के छूआ था, इसकी शिकायत करने पर क्लब के बाउंसर भड़क गए और महिला और उसके दोस्त की पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर 6 बाउंसरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी कि घटना सोमवार तड़के करीब दो बजे हुई थी। उद्योग विहार स्थित क्लब के प्रबंधकों और बाउंसरों सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी के प्रबंधक ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ कासा डेंजा क्लब गया था। क्लब के गेट पर उसे कुछ और दोस्त मिले।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक बाउंसर ने उनके दोस्त के साथ दुर्व्यवहार किया और एंट्री लाइन में खड़े होने पर उसे गलत तरीके से छुआ। उसने कहा कि जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो अन्य बाउंसर और मैनेजर वहां जमा हो गए और गाली-गलौज करने लगे। हम सभी ने विरोध किया तो आठ बाउंसर हमें सड़क पर ले गए। हमें गेट से धक्का दिया और पीटा। हम हमले में घायल हो गए। क्लब के प्रबंधकों ने हमें धमकी दी कि अगर हम फिर से क्लब गए तो हमें जान से मार देंगे।
बाउंसरों ने स्मार्टवॉच और पैसे छीने
इसी बीच एक राहगीर ने हमले का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि बाउंसरों ने एक स्मार्टवॉच और लगभग 12,000 रुपए नकद छीन लिए। उन्होंने अपनी शिकायत के साथ वायरल वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौंप दी।
यह भी पढ़ें- Prophet remark row: नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, दिल्ली पुलिस को ट्रांस्फर हुए सभी केस
शिकायत के बाद क्लब के बाउंसर और प्रबंधकों सहित 10 के खिलाफ उद्योग विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 354-ए (छेड़छाड़) और 379-ए (छीनना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उद्योग विहार थाने के एसएचओ अनिल कुमार ने कहा कि हम आरोपियों की पहचान के लिए क्लब और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: मारा गया राहुल भट का हत्यारा, एनकाउंटर में लश्कर के 3 आतंकियों का सफाया
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.