कोरोना की वजह से कांग्रेस सांसद वसंतकुमार का निधन, 10 अगस्त को पाए गए थे संक्रमित

Published : Aug 28, 2020, 07:44 PM ISTUpdated : Aug 28, 2020, 08:12 PM IST
कोरोना की वजह से कांग्रेस सांसद वसंतकुमार का निधन, 10 अगस्त को पाए गए थे संक्रमित

सार

तमिलनाडु में कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये थे। रिपोर्ट के अनुसार  वसंतकुमार के साथ-साथ उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। दोनों का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का चेन्नई में निधन हो गया। 10 अगस्त को वसंतकुमार कोरोना संक्रमित पाए गए थे। चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित वसंतकुमार को भर्ती कराया गया था।

- तमिलनाडु में कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये थे। रिपोर्ट के अनुसार  वसंतकुमार के साथ-साथ उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। दोनों का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।

- वसंतकुमार तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले चौथे सांसद थे। इससे पहले शिवगंगा से सांसद कार्ति चिदंबरम, नगई से सांसद सेल्वारासु और मायीलादुतुरई से सांसद रामालिंगम कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

PREV

Recommended Stories

Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत
PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी