बता दें कि जाकिर मूसा अंसार गजवात उल हिंद आतंकी संगठन का मुखिया था, जिसकी मौत के बाद अब्दुल हमीद लल्हारी ने कमान संभाल ली थी।
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के अंवतिपुरा में भारतीय सेना एंटी टेरर ओपेरेशन के तहत घाटी में आतंकियों का सफाया कर दिया। है। सेना ने आतंकी सरगना जाकिर मूसा के गिरोह का समूल खात्मा कर दिया। इस एनकाउंटर में गजवत-उल-हिंद का चीफ हमीद लल्हारीढेर हो गया जिसने मूसा की मौत के बाद इस संगठन की कमान संभाली थी। लल्हारी समेत दो आतंकियों को भी मार गिराया गया।
4 घंटे तक चले ऑपरेशन में भारतीय सेना ने तीनों आतंकियों को उनके गढ़ में घुसकर ढेर किया। सेना के शीर्ष सूत्रों का दावा किया कि घाटी में जाकिर मूसा के गिरोह का समूल खात्मा कर दिया गया है। इन तीनों आतंकी के नाम नवीन ताक, हामिद लोन उर्फ हामिद लल्हारी और जुनैद भट हैं। कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इस एनकाउंटर की जानकारी दी ये तीनों आतंकी अवंतिपुरा हमले सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ कई आतंकी मामले दर्ज हैं।
हमीद लल्हारी संभाल रहा था गिरोह
बता दें कि जाकिर मूसा अंसार गजवात उल हिंद आतंकी संगठन का मुखिया था, जिसकी मौत के बाद अब्दुल हमीद लल्हारी ने कमान संभाल ली थी। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है। ये आतंकी दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ग्रामीणों और पंच-सरपंचों को डरा-धमका रहे थे। राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया। राज्य पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि ये आतंकी अगस्त में त्राल के ऊपरी क्षेत्र में गुज्जर समुदाय के दो लोगों की हत्या में भी शामिल थे।
आतंकियों के खिलाफ एंटी टेरर अभियान
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मंगलवार दोपहर को सूचना मिली थी कि जैश के तीन आतंकी त्राल के राजपोरा में काजीनाग आए हैं। फिर तीन बजे आतंकियों के खिलाफ एंटी टेरर अभियान शुरू किया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने की घेराबंदी की। जवान तलाशी लेते हुए आगे बढ़ ही रहे थे कि एक मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिशें की। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। तभी सेना ने तीनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। इलाके में सख्त घेराबंदी के बीच राजपुरा गांव के सभी एंट्री पॉइंट्स भी सील कर दिए गए।
कौन था लल्हारी
बता दें कि जून 2019 में अल-कायदा से संबद्ध अंसार गजवत-उल-हिंद ने हमीद लल्हारी को अपने स्थानीय कमांडर के रूप में नियुक्त किया था। 30 साल का हमीद लल्हारी जम्मू और कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है। ईद पर जारी एक वीडियो में अल-कायदा के सहयोगी ने कहा कि संगठन ने हमीद लेलहारी को जाकिर मूसा की जगह स्थानीय कमांडर और गाजी इब्राहिम खालिद को डिप्टी के रूप में नियुक्त किया।