Happy New Year 2022: कोरोना की पाबंदियों के बीच जश्न का माहौल, सड़कों पर दिखा पुलिस का पहरा

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आज देश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बढ़ते प्रकोप और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के खतरे के बीच आज देश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों ने डांस कर नए साल का स्वागत किया। 

रांची, जयपुर, पटना और कई अन्य शहरों में होटलों में नए साल की संध्या पर पार्टी आयोजित की गई। जयपुर के गुलमोहर गार्डन में बड़ी संख्या में लोग जुटे और नए साल का जश्न मनाया। मुंबई के वर्ली सी लिंक को शानदार लेजर लाइटों से सजाया गया। वहीं, दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित संसद भवन और अन्य भवनों को रंगीन रोशनी से सजाया गया। नए साल की पूर्व संध्या पर अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। 

Latest Videos

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में साल 2021 की आखिरी संध्या पर लोगों ने लेक व्यू पर जाकर मजे किए। घूमने आए एक व्यक्ति ने कहा कि 2021 काफी भयावह था। देश में कोरोना की दूसरी लहर से लोग बहुत परेशान हुए थे। मुझे उम्मीद है कि 2022 देश के लिए अच्छा साल साबित होगा। महाराष्ट्र के पुणे में नए साल की पूर्व संध्या पर दो संस्थाओं के लोगों ने रावण के वस्त्र पहनकर सिग्नल पर लोगों से शराब ना पीने की अपील की।

सड़कों पर दिखा पुलिस का पहरा
कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के चलते देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा है। इसके चलते दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु समेत कई महानगरों में सड़कों पर पुलिस का पहरा दिखा। नाइट कर्फ्यू शुरू होने से पहले ही लोगों को घरों में लौट जाने को कहा गया। रात 11 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। ओडिशा के भुवनेश्वर में रात में सड़क पर पुलिस ने गश्त किया। यहां 2 जनवरी तक सभी सामाजिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कर्नाटक सरकार ने 7 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। यहां रात 10 से पहले ही दुकानें बंद हो गईं। देर रात सड़कों पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया। दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू के चलते पुलिस के जवान 10 बजे से पहले ही लोगों को अपने घर लौट जाने को कहते दिखे।

 

ये भी पढ़ें

Shimla के Ridge Ground को बम से उड़ाने की धमकी, ओमिक्रॉन का बहाना कर पुलिस ने कराया खाली

Corona ने Arjun kapoor को मलाइका अरोड़ा से किया दूर, कुछ इस तरह कपल ने एक-दूजे को किया New year विश

New Year 2022: नए साल के जश्न में डूबी Ankita Lokhande, पति के साथ डांस करते हुए फैंस को दी धमाकेदार बधाई

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य