2023 अब बीत गया है और 2024 में भारत की नई शुरूआत हो चुकी है। देश भर में रात के 12 बजते ही नए साल का जश्न मनाया गया। कहीं आतिशबाजी हुई तो कहीं म्यूजिक पार्टी। कहीं पूजा पाठ के साथ नए साल का स्वागत किया गया।
Happy New Year 2024. साल 2023 में भारत ने पूरी दुनिया में डंका बजाया है और एक उभरते हुए ग्लोबल पॉवर के तौर पर पहचान बनाई। अब इन्हीं उपलब्धियों पर गर्व करते हुए देश नई शुरूआत कर चुका है। क्योंकि पूरे भारत में नए साल 2024 का आगाज हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, गोवा, कोलकाता, लखनऊ, चंडीगढ़, शिमला, पटना, हैदराबाद, भोपाल, रायपुर, जयपुर सहित देश के सभी प्रमुख शहरों में नए साल का जश्न मनाया गया।
गोवा में जमकर आतिशबाजी
ज्यादातर लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा पहुंचते हैं। वहां जमकर आतिशबाजी की गई और हैप्पी न्यू ईयर बोला गया। इसके अलावा कहीं पर आतिशबाजी की गई तो कहीं म्यूजिक के बीच हैप्पी न्यू ईयर का शोर उठा। मंदिरों और पूजा स्थलों पर भी आरती, भजन के साथ नए साल का स्वागत किया गया। मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर टूरिस्ट की भीड़ रही। नई दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में आरती का भव्य आयोजन किया गया। दिल्ली के ही कनॉट प्लेस में नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हुई थी। चेन्नई के कामराजन नगर, शिमला के माल रोड पर भी इसी तरह की भीड़ निकली।
पूरे विश्व में मना नए साल का जश्न
भारत के अलावा पूरी दुनिया में नए साल का शानदार जश्न मनाया गया। वर्ल्ड के फेमस टूरिस्ट प्लेस पर लोगों की भीड़ लगी रही। चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। किरीबती आईलैंड पर भी 2023 की विदाई और 2024 का वेलकम किया गया। यहीं पर इंटरनेशनल डेटलाइन है, जिसे 1884 में स्थापित किया गया। यहीं से हर साल की ऑफिशियल शुरूआत होती है। अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, सिंगापुर सहित पूरी दुनिया में हैप्पी न्यू ईयर को शोर सुनाई दिया।
यह भी पढ़ें
2024 में स्वागत नहीं करोगे हमारा: फिर से डराने लगा कोरोना-4000 के पार पहुंचे एक्टिव मामले