Har Ghar Tiranga Abhiyan:पीएम नरेंद्र मोदी ने बदली DP, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों ने भी लगाया तिरंगा

Published : Aug 13, 2023, 10:39 PM ISTUpdated : Aug 13, 2023, 10:41 PM IST
independence news crpf organizes bike rally in srinagar jammu and kashmir bsm

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स ट्वीटर, यूट्यूब, फेसबुक की डीपी चेंज किए जाने के बाद केंद्र सरकार के मंत्रियों ने अपने-अपने डीपी को चेंज कर उसे तिरंगा में तब्दील कर दिया है।

Har Ghar Tiranga Abhiyan: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से स्वतंत्रता दिवस तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को बदलने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान को आगे बढ़ाते हुए भारतीयों से सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को तिरंगे में बदलने का आग्रह किया है। आह्वान के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को चेंज कर दिया है। उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की डिस्प्ले फोटो पर तिरंगा दिख रहा है। 

पीएम मोदी के आह्वान का केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने किया अनुसरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स ट्वीटर, यूट्यूब, फेसबुक की डीपी चेंज किए जाने के बाद केंद्र सरकार के मंत्रियों ने अपने-अपने डीपी को चेंज कर उसे तिरंगा में तब्दील कर दिया है। बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी डीपी बदलते हुए उसे तिरंगा में बदल दिया है। भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के डीपी को बदलते हुए तिरंगा का फोटो लगा दिया है।

 

 

पीएम मोदी ने लोगों से किया आह्वान...

प्रधानमंत्री ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने ट्वीटर पर कहा कि हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें, जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा।

पीएम मोदी ने लोगों से तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें www.hargartiranga.com पर अपलोड करने का भी आग्रह किया है। पिछले साल भी इसी तरह का अभियान चलाया गया था।

आतंकी के भाई ने फहराया तिरंगा

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय एक आतंकवादी के भाई का रविवार को स्वतंत्रता दिवस के पहले उत्तरी कश्मीर के सोपोर में स्थित अपने घर पर तिरंगा फहराते फोटो वायरल हो रहा। सक्रिय आतंकवादी जाविद मट्टू हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है। पढ़िए पूरी खबर घाटी में कैसे मन रहा स्वतंत्रता दिवस…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video