हरिद्वार लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जबरदस्त जीत

Published : Jun 04, 2024, 02:05 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 06:00 PM IST
HARIDWAR Lok Sabha Election Result 2024

सार

हरिद्वार संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को करीब 1.5 लाख मतों से शिकस्त दी है। चुनाव में अपनी जीत के बाद पूर्व सीएम रावत ने जनता का आभार जताया है।

HARIDWAR Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड (Uttarakhand) की हरिद्वार संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Singh Rawat) ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के वीरेंद्र रावत (Virendra Rawat) को करीब 1.5 लाख मतों से शिकस्त दी है। चुनाव में अपनी जीत के बाद पूर्व सीएम रावत ने जनता, पीएम मोदी और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस जीत से पीएम मोदी के विकास पर मुहर लग गई है। केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। 

हरिद्वार लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- रमेश पोखरियाल 'निशंक' (BJP) को 2019 में हरिद्वार की जनता ने दिया आर्शीवाद

- डॉक्टर रमेश पोखरियाल ने 2019 के चुनाव में अपनी कुल दौलत 2 करोड़ बताई थी

- 2014 में हरिद्वार लोकसभा चुनाव परिणाम रमेश पोखरियाल निशंक के हक में था

- पोखरियाल के पास 2014 के लोकसभा चुनाव में 1 करोड़ की प्रॉपर्टी थी, 1 केस दर्ज

- INC प्रत्याशी हरीश रावत (332235 वोट) ने हरिद्वार लोकसभा चुनाव 2009 जीता

- हरीश रावत ने 2009 में अपनी कुल दौलत 1 करोड़ रु. थी, उनपर 1 केस दर्ज था

- 2004 में हरिद्वार की जनता ने SP को दिया बहुमत, राजेंद्र कुमार को बनाया विनर

- 8वीं पास राजेंद्र कुमार ने 2004 में अपनी कुल प्रॉपर्टी 23 लाख रु. घोषित की थी

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हरिद्वार संसदीय सीट पर 1840738 वोटर, जबकी 2014 में यह संख्या 1642873 था। बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल 'निशंक' को हरिद्वार की जनता ने 2019 में 665674 वोट देकर भारी बहुमत से जिताया था। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार अंबरीश कुमार को 406945 वोट मिला था। वहीं, 2014 में हरिद्वार सीट पर कमल खिला था। बीजेपी उम्मीदवार रमेश पोखरियाल निशंक सांसद बने थे। उन्हें 592320 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार रेणुका रावत को 414498 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग