गोलगप्पे का स्वाद बढ़ाने मिलाया टॉयलेट क्लीनर हार्पिक, पैर से गूंथ रहे थे आटा

Published : Oct 22, 2024, 10:37 AM IST
गोलगप्पे का स्वाद बढ़ाने मिलाया टॉयलेट क्लीनर हार्पिक, पैर से गूंथ रहे थे आटा

सार

गोलगप्पे का स्वाद बढ़ाने के लिए हार्पिक और यूरिया का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छापा मारकर आटे को पैरों से कुचलते दो लोगों को पकड़ा है।

नई दिल्ली: गोलगप्पे के स्वाद को बढ़ाने के लिए टॉयलेट क्लीनर हार्पिक और यूरिया खाद का इस्तेमाल करने का वीडियो वायरल होने से लोगों को झटका लगा है। झारखंड के गढ़वा में कुछ लोगों द्वारा इस तरह की हरकत करने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक घर पर छापा मारा।

इस दौरान दो लोग गोलगप्पे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले आटे को पैरों से कुचलते हुए पाए गए। पूछताछ में उन्होंने स्वाद बढ़ाने के लिए यूरिया और हार्पिक का इस्तेमाल करने की बात कबूल की।

गोलगप्पे का स्वाद बढ़ाने मिलाते हैं खतरनाक केमिकल

बुजुर्गों और बच्चों का जंक या फास्ट फूड खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। कम दामों में मिलने वाले एग राइस, गोभी मंचूरियन, मोमोज, पानीपुरी, कुछ बेकरी उत्पाद जैसे फास्ट फूड में रंग, स्वाद और खुशबू के लिए सस्ते केमिकल इस्तेमाल किए जाने की आशंका रहती है, इसलिए किसी भी हालत में ऐसा खाना नहीं खाना चाहिए, ऐसा स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाह देते हैं।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला