
Exit Poll 2024: देश के दो राज्यों हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में शनिवार को वोटिंग हुई। मतदान संपन्न होने के बाद सामने आए एक्जिट पोल के नतीजों में दोनों राज्यों में कांग्रेस को बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित राज्य बनने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में अंतिम बार बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की सरकार थी जबकि हरियाणा में एक दशक से बीजेपी की सरकार है।
हरियाणा में एग्जिट पोल के नतीजे किस तरफ कर रहे इशारा
हरियाणा में एक्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस की एक दशक बाद वापसी का संकेत दे रहे हैं। भास्कर के एक्जिट पोल (Bhaskar Reporters Exit Poll) के अनुसार, कांग्रेस को 44-54 सीटें मिलने के आसार हैं तो बीजेपी 19-29 सीटें तक सिमट सकती हैं। आईएनएलडी-बसपा गठबंधन को 1-5 सीटें मिल रही है तो जेजेपी को 0-1 सीटें मिल सकती हैं। आप को भी 0-1 सीट मिल रही है।
हरियाणा चुनाव को लेकर रिपब्लिक-मैट्रिज (Republic-Matriz exit Poll) का दावा है कि कांग्रेस को 55-62 सीटें मिल रही हैं। जबकि बीजेपी को 18-24 सीटें मिल सकती हैं। जबकि इंडियन नेशनल लोकदल को 3-6 सीटें तो जेजेपी गठबंधन को 0-3 सीटें मिल रही हैं। अन्य को 2-5 सीटें मिल सकती हैं।
इंडिया टुडे-सी वोटर (India Today-C Voter) के एक्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 50-58 सीटें मिल रहीं तो बीजेपी को 20-88 सीटें मिल रही हं। अन्य को 10-14 सीटें मिल रहीं।
जम्मू-कश्मीर में क्या है एक्जिट पोल का नतीजा
जम्मू-कश्मीर को लेकर एक्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन के बहुमत का आंकड़ा पार करने का दावा कर रहे हैं। हालांकि रिपब्लिक-गुलिस्तान न्यूज ने बीजेपी और नेशनल कांफ्रेंस को बराबर सीटें मिलने का दावा किया है।
इंडिया टुडे-सी वोटर के एक्जिट पोल के अनुसार, नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस को 40-48 सीटें मिल रहीं हैं। बीजेपी को 27-32 सीटें तो पीडीपी को 6-12 सीटें मिल रही हैं। अन्य को 6-11 सीटें मिल रहीं।
भास्कर रिपोर्टर्स के एक्जिट पोल के अनुसार, नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35-40 सीटें मिल रहीं तो बीजेपी को 20-25 सीटें मिल रहीं। पीडीपी को 4-7 सीटें और अन्य को 12-18 सीटें मिल सकती हैं।
रिपब्लिक-गुलिस्तान न्यूज के एक्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 28-30 सीटें मिल रहीं तो नेशनल कांफ्रेंस भी 28-30 सीटें ही हासिल करने जा रहा। पीडीपी 5-7 तो कांग्रेस 3-6 सीटें हासिल करने जा रही। अन्य को 8-16 सीटें मिल रहीं हैं।
यह भी पढ़ें:
पैगंबर पर आपत्तिजनक बयान: कौन हैं यति नरसिंहानंद जिनको यूपी पुलिस ने किया डिटेन