हरियाणा : कल सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं खट्टर, दुष्यंत ने भी भाजपा को समर्थन देने के संकेत दिए

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर जेपी नड्डा के घर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खट्टर कल सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और दीवाली बाद दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।  

नई दिल्ली. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर जेपी नड्डा के घर पहुंचे। शनिवार को हरियाणा में नेता चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खट्टर कल सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और दीवाली बाद दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जो भी निर्दलीय भाजपा के साथ जाएगा, जनता उसे जूतों से मारेगी।

उधर, कल तक किंगमेकर मानने वाले जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के भी रुख भाजपा के लिए नरम होते दिख रहे हैं। पार्टी में विधायकों की बैठक के बाद चौटाला ने कहा कि कई साथियों ने भाजपा और कई ने कांग्रेस के साथ जाने की सलाह दी। हमारे लिए कोई अछूता नहीं है, हम मिनिमम प्रोग्राम के तहत सरकार के लिए राजी हो सकते हैं। अगर हम समर्थन देते हैं तो सरकार में हमारी हिस्सेदारी रहेगी।

Latest Videos

सरकार बनाने में कांडा होंगे किंगमेकर ?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। भाजपा 40, कांग्रेस 31, जेजेपी 10 और निर्दलीय 7, हरियाणा लोकहित पार्टी को 1 और इंडियन नेशनल लोकदल को 1 सीट मिली। ऐसे में निर्दलीय और एक-एक सीट के साथ दोनों पार्टियां भाजपा के साथ जा सकती हैं। इनमें गोपाल कांडा किंगमेकर बनते दिख रहे हैं। 

एक सवाल सुन भड़के कांडा
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सभी निर्दलीय विधायकों को भाजपा के साथ लाने की बात कही है, लेकिन सुर्खियों में कांडा का बैकग्राउंड भी है। उनपर लगे आरोपों पर एक बार फिर से चर्चा होने लगी है। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जब उनपर लगे आरोपों के बारे में पूछा गया तो वे भड़क गए। गुस्से में माइक फेंक दिया और कैमरा ढकने लगे। फिर बिना जवाब दिए वहां से उठकर चले गए। 

- गोपाल कांडा ने सिरसा सीट से नामांकन दाखिल किया था। उनके हलफनामे के मुताबिक उनके खिलाफ चेक बाउंस, टैक्स चोरी, चिटिंग और साजिश (420 का मुकदमा) का भी मामला दर्ज है। इसके अलावा आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक साजिश और सबूतों से छेड़छाड़ से जुड़े केस दर्ज हैं।

7 विधायकों के समर्थन की संभावना
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा को 7 निर्दलीय के अलावा गोपाल कांडा का समर्थन मिलने वाला है। 53 साल के कांडा ने 2012 में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। 

4 विधायक पहले ही अनिल जैन से मिल चुके हैं
अंधीर गोलन, बलराज कुंडू, रंजीत सिंह और राकेश दौलताबाद चार निर्दलीय विधायक हैं जो पहले ही जेपी नड्डा और अनिल जैन से मिल चुके हैं। दो अन्य सोमवीर सांगवान और धर्मपाल गोदारा को भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने की उम्मीद है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार