मोदी ने कहा-गलती से भी बालाकोट स्ट्राइक का नाम लेने पर दर्द से उछलने लगती है कांग्रेस

Published : Oct 18, 2019, 01:40 PM IST
मोदी ने कहा-गलती से भी बालाकोट स्ट्राइक का नाम लेने पर दर्द से उछलने लगती है कांग्रेस

सार

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा में सोनीपत के गोहाना में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होना है।

सोनीपत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा में सोनीपत के गोहाना में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि जब हम स्वच्छ भारत या सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है। अगर गलती से कोई बालाकोट एयरस्ट्राइक का नाम ले लेता है तो कांग्रेस दर्द से उछलने लगती है। 

पीएम मोदी ने कहा, ''अब तो देश भी यह जान गया है कि कांग्रेस को ये दर्द क्यों होता है? हमदर्दी किसके लिए है। आपने देखा होगा कि कांग्रेस के नेताओं के कश्मीर पर जो बयान आए वो किसके काम आ रहे हैं, उसका लाभ कौन उठा रहा है, कहां-कहां उसका इस्तेमाल किया जा रहा है। 

पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की कौन सी केमिस्ट्री है- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा,  ''पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की कौन सी केमिस्ट्री है? ये किसके लिए है? इस चुनाव में आपको इसका जवाब ढूंढना ही होगा। कांग्रेस को हरियाणा के उन वीर सपूतों की भावनाओं से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता, जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सुरक्षा के लिए वहां डटे हुए हैं।''

मोदी को भरा बुला बोलें लेकिन भारत मां का गौरव रखें- पीएम
पीएम ने कहा, ''कांग्रेस को मोदी को जितना भला-बुरा कहना है, कहें, लेकिन भारत मां का तो गौरव करें। सीमाएं इतनी भी ना लाघें कि देश का नुकसान हो। 370 को हटाने की सबसे बड़ी विरोधी रही कांग्रेस अब हरियाणा को संभालने के लिए कोशिश कर रही है।

हरियाणा में सोनिया की रैली रद्द
विधानसभा चुनाव में मतदान से तीन दिन पहले यानी आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की हरियाणा के महेंद्रगण में रैली होनी थी, उसे रद्द कर दिया गया। हालांकि, उनकी जगह राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!