हरियाणा : पांच मतदान केंद्रों पर कल फिर से मतदान, सोमवार को मिली थी कुछ खामियां

 निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा के पांच विधानसभा सीटों पर कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक फिर से मतदान होगा। जींद जिले के उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 71, झज्जर जिले में बेरी निर्वाचन क्षेत्र के 161 में पुन: मतदान की व्यवस्था की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2019 4:04 PM IST / Updated: Oct 22 2019, 09:37 PM IST

चंडीगढ़. निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा के पांच विधानसभा सीटों पर कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक फिर से मतदान होगा। जींद जिले के उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 71, झज्जर जिले में बेरी निर्वाचन क्षेत्र के 161, नारनौल जिले के नारनौल विधानसभा क्षेत्र के 28, जिला रेवाड़ी के कोसली के 18 और पृथला के बूथ संख्या 113 पर बूथ संख्या 71 में पुन: मतदान की व्यवस्था की गई है।

5 बूथों पर कुछ खामियां थीं
उन्होंने कहा कि हरियाणा में सोमवार को हुए मतदान में पांच बूथों पर कुछ खामियां देखी गईं, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन बूथों पर फिर से मतदान कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि बुधवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक फिर से मतदान होगा। 

सोमवार को 90 सीटों पर मतदान हुआ था
हरियाणा में सोमवार को 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। परिणाम गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। 

Share this article
click me!