हरियाणा की बरोदा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और कुश्तीबाज योगेश्वर दत्त ने रविवार को छपरा में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'मैं यहां केवल विकास के लिए चुनाव लड़ने आया हूं। आपको बता दें कि पदम्श्री अवार्डी योगेश्वर दत्त विश्व के सबसे अच्छे कुश्तिबाजों में से एक है, जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व पूरे विश्व में किया है।
बरोदा. हरियाणा की बरोदा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और कुश्तीबाज योगेश्वर दत्त ने रविवार को छपरा में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'मैं यहां केवल विकास के लिए चुनाव लड़ने आया हूं। बचपन से ही मेरा एक सपना था कि मैं देश के लिए कुछ करूं और वह सपना मेरा कुश्ती से पूरा भी हो गया। अब मेरा एक और सपना है कि मैं अपने बरोदा हलके को विकास के पथ पर चलाना चाहता हूं और इस कार्य में मुझे आप लोगों के मतों की जरूरत है। ' आपको बता दें कि पदम्श्री अवार्डी योगेश्वर दत्त विश्व के सबसे अच्छे कुश्तिबाजों में से एक है, जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व पूरे विश्व में किया है।
कृष्ण हुड्डा के निधन से हो रहे उपचुनाव
दरअसल, भाजपा ने हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी तरफ से पहलवान योगेश्वर दत्त को एक फिर से प्रत्याशी बनाया है। योगेश्वर इससे पहले साल 2019 में इसी सीट से भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ चुके थे लेकिन उन्हें कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा से हार का सामना करना पड़ा था। अब कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद यहां फिर से चुनाव होने है। मालूम हो कि पिछले काफी दिनों से योगेश्वर दत्त के यहां दोबारा चुनाव लड़ने की चर्चा थी।
पिछड़ापन केवल भाजपा ही दूर कर सकती है - दत्त
योगेश्वर दत्त ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बरोदा हलके का पिछड़ापन केवल और केवल भाजपा सरकार ही दूर कर सकती है। उन्होंने कहा कि आपने पिछले 3 महीनों में भी देख लिया होगा कि जितना विकास भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 3 महीनों में करवाया है इतना विकास पिछले 54 सालों में भी नहीं हो पाया है। इसलिए मैं आप लोगों से अपील करने आया हूं कि एक मौका मुझे दें।
मुझे राजनीति नहीं आती - दत्त
छपरा गांव में लोगों को संबोधित करते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा कि मुझे कोई राजनीति नहीं आती मैं तो वोट मांगना भी अभी से सीखा हूं। मुझे बस आप लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है, अगर आप लोग मुझे आशीर्वाद के रूप में यहां से जीत दिलाते हैं,तो मैं आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा। मेरा एकमात्र लक्ष्य बरोदा को विकास के मार्ग पर ले कर चलना।
कौन हैं योगेश्व्र दत्त?
योगेश्वर दत्त भारत के जाने माने फ्रीस्टाइल कुश्तीबाज (Wrestler) है। ये विश्व के सबसे अच्छे कुश्तिबाजों में से एक है, जिन्होंने अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व पूरे विश्व में किया है. योगेश्वर 8 साल की उम्र से कुश्ती का खेल खेल रहे है। इस युवा कुश्तीबाज ने “कॉमनवेल्थ गेम्स” 2003 में स्वर्ण पदक जीत कर, दुनिया में अपनी प्रतिभा साबित की। इस जबरदस्त उपलब्धि के बाद इन्होंने अपने देश के लिए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक को मिला कर कई सारे अवार्ड जीते। इन्हें सन 2013 में भारत सरकार द्वारा भारत के चौथे “सर्वोच्च नागरिक सम्मान पदम्श्री” के साथ पुरस्कृत किया गया था।