'जस्टिन बीबर ने अपना लिया बौद्ध धर्म...' क्या है इस दावे के साथ वायरल तस्वीर का सच

Published : Aug 30, 2019, 04:38 PM ISTUpdated : Aug 30, 2019, 04:41 PM IST
'जस्टिन बीबर ने अपना लिया बौद्ध धर्म...' क्या है इस दावे के साथ वायरल तस्वीर का सच

सार

क्या कनाडा के पॉपस्टार जस्टिन बीबर ने म्यांमार में बौद्ध धर्म अपना लिया है? यह सवाल इसलिए क्योंकि उनकी तीन फोटो इसी दावे के साथ वायरल हो रही हैं। म्यांमार के कई फेसबुक पेज पर यह खबर है, जिसे लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। लेकिन यह सच नहीं है।  

नई दिल्ली. क्या कनाडा के पॉपस्टार जस्टिन बीबर ने म्यांमार में बौद्ध धर्म अपना लिया है? यह सवाल इसलिए क्योंकि उनकी तीन फोटो इसी दावे के साथ वायरल हो रही हैं। म्यांमार के कई फेसबुक पेज पर यह खबर है, जिसे लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। लेकिन यह सच नहीं है।

क्या है वायरल पोस्ट का सच ? 
पड़ताल में दावे को झूठा पाया है। बीबर ने बौद्ध धर्म नहीं अपनाया। वायरल तीनों फोटो में से एक फोटोशॉप्ड है और दूसरी हेन मिन थू की है, जो म्यांमार के नई पीढ़ी के पॉप स्टार हैं। 

कहीं नहीं है बीबर के बौद्ध धर्म अपनाने की खबर
इंटरनेट पर ऐसी कोई विश्वसनीय समाचार रिपोर्ट नहीं है जो इस बात की पुष्टि करती हो कि बीबर ने बौद्ध धर्म अपना लिया है। हालांकि बीबर के पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट और दूसरी खबरों से यह समझ में आया कि उनका ईसाई धर्म में ज्यादा विश्वास है। 

फिर तीनों तस्वीरों का सच क्या है? 
पहली तस्वीर : पहली तस्वीर में बीबर भिक्षु के भेष में नजर आ रहे हैं, लेकिन यह तस्वीर फोटोशॉप्ड है। भिक्षु की पोशाक में बीबर की ऐसी कोई तस्वीर इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है। इंटरनेट पर बीबर की ऐसी ही दूसरी  फोटोशॉप्ड तस्वीरे हैं। 
दूसरी तस्वीर : दूसरी तस्वीर में एक बौद्ध भिक्षु को सिर मुड़वाते दिखाया गया है। हमें यह तस्वीर म्यांमार की एक वेबसाइट से मिली। जिस व्यक्ति का सिर मुंडाया जा रहा है, वह हेन मिन थू हैं। वह म्यांमार में काफी लोकप्रिय हैं। वह एक गायक, गीतकार और अभिनेता हैं। जुलाई 2019 में हेन मिन थू ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर यह तस्वीर पोस्ट की थी।
तीसरी तस्वीर : तीसरी 2011 में पेरिस में ली गई बीबर की तस्वीर है। एक वेबसाइट के अनुसार, बीबर अपनी फिल्म   'जस्टिन बीबर: नेवर से नेवर' के प्रीमियर के लिए पेरिस गए थे। तभी की तस्वीर वायरल हो रही है।

PREV

Recommended Stories

School Update Today: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में आज कौन-से स्कूल खुले और कौन से बंद हैं?
Aaj Ka Mausam Report: यूपी, राजस्थान, झारखंड में बढ़ी ठिठुरन, जानें आपके शहर का हाल