हसन लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, JD (S) को झटका, प्राज्वल रेवन्ना 42649 वोटों से हारे

HASSAN Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक की हसन सीट से JD (S) को झटका लगा है। यहां से उनके उम्मीदवार प्राज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को हार का मुंह देखना पड़ा है।

 

HASSAN Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने हसन सीट पर एम. श्रेयस पटेल (Shreyas M Patel) को टिकट दिया है, जबकि JD (S) ने यहां से प्राज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को उतारा है। यहां से प्राज्वल रेवन्ना को मात यानी हार मिली है। उन्हें कांग्रेस के श्रेयस पटेल ने हराया है। रेवन्ना को कुल 630339 वोट मिले जबकि विजेता उम्मीदवार पटेल को जनता ने 672988 वोट देकर विजय का आशीर्वाद दिया है।

हसन लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े…
- 2004 से लेकर 2019 तक, लगातार 4 बार से JD(S) जीत रही हसन लोकसभा सीट
- 2019 में हसनपुर की जनता ने JD(S) के प्राज्वल रेवन्ना को दिया जीत का आर्शीवाद
- प्रज्वल रेवन्ना के पास 2019 में कुल संपत्ती 9 करोड़ रु. थी, कर्ज 3 करोड़ रु. था
- हसनपुर लोकसभा चुनाव 2014 JD(S) नेता एचडी देवेगौड़ा ने जीता, प्रॉपर्टी 4cr. थी
- 2009 में हसनपुर सीट पर JD(S) कैंडीडेट एचडी देवेगौड़ा को जनता ने दिया बहुमत
- एचडी देवेगौड़ा के पास 2009 में कुल संपत्ती 1 करोड़ थी, नहीं दिया एजुकेशन डिटेल
- 2004 का चुनाव JD(S) कैंडीडेट एच. डी. देवेगौड़ा ने जीता, प्रॉपर्टी थी 1 करोड़ रु.
- 30 मई 1996 को देवेगौड़ा कर्नाटक CM पद से इस्तीफा देकर देश के 11वें PM बने

Latest Videos

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हसन सीट पर 1652999 मतदाता थे, जबकी 2014 में यह संख्या 1561486 था। जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को 2019 में हसन की जनता ने अपना सांसद चुना था। रेवन्ना को 676606 वोट, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले बीजेपी उम्मीदवार मंजू ए. को 535282 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में हसन सीट पर जनता दल (सेक्युलर) को जनता ने बहुमत दिया था। एचडी देवेगौड़ा को 509841 वोट, जबकी कांग्रेस उम्मीदवार मंजू ए. को 409379 वोट मिला था।


पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts