हसन लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, JD (S) को झटका, प्राज्वल रेवन्ना 42649 वोटों से हारे

Published : Jun 04, 2024, 03:00 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 06:11 PM IST
HASSAN-Lok-Sabha-Election-2024-Result

सार

HASSAN Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक की हसन सीट से JD (S) को झटका लगा है। यहां से उनके उम्मीदवार प्राज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को हार का मुंह देखना पड़ा है। 

HASSAN Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने हसन सीट पर एम. श्रेयस पटेल (Shreyas M Patel) को टिकट दिया है, जबकि JD (S) ने यहां से प्राज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को उतारा है। यहां से प्राज्वल रेवन्ना को मात यानी हार मिली है। उन्हें कांग्रेस के श्रेयस पटेल ने हराया है। रेवन्ना को कुल 630339 वोट मिले जबकि विजेता उम्मीदवार पटेल को जनता ने 672988 वोट देकर विजय का आशीर्वाद दिया है।

हसन लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े…
- 2004 से लेकर 2019 तक, लगातार 4 बार से JD(S) जीत रही हसन लोकसभा सीट
- 2019 में हसनपुर की जनता ने JD(S) के प्राज्वल रेवन्ना को दिया जीत का आर्शीवाद
- प्रज्वल रेवन्ना के पास 2019 में कुल संपत्ती 9 करोड़ रु. थी, कर्ज 3 करोड़ रु. था
- हसनपुर लोकसभा चुनाव 2014 JD(S) नेता एचडी देवेगौड़ा ने जीता, प्रॉपर्टी 4cr. थी
- 2009 में हसनपुर सीट पर JD(S) कैंडीडेट एचडी देवेगौड़ा को जनता ने दिया बहुमत
- एचडी देवेगौड़ा के पास 2009 में कुल संपत्ती 1 करोड़ थी, नहीं दिया एजुकेशन डिटेल
- 2004 का चुनाव JD(S) कैंडीडेट एच. डी. देवेगौड़ा ने जीता, प्रॉपर्टी थी 1 करोड़ रु.
- 30 मई 1996 को देवेगौड़ा कर्नाटक CM पद से इस्तीफा देकर देश के 11वें PM बने

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हसन सीट पर 1652999 मतदाता थे, जबकी 2014 में यह संख्या 1561486 था। जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को 2019 में हसन की जनता ने अपना सांसद चुना था। रेवन्ना को 676606 वोट, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले बीजेपी उम्मीदवार मंजू ए. को 535282 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में हसन सीट पर जनता दल (सेक्युलर) को जनता ने बहुमत दिया था। एचडी देवेगौड़ा को 509841 वोट, जबकी कांग्रेस उम्मीदवार मंजू ए. को 409379 वोट मिला था।


पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला