
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में है। यूपी से फिर हरियाणा पहुंची यात्रा के दौरान रविवार को एक ऐसा वाकया हुआ जब सवाल पूछने वाले जर्नलिस्ट भी शॉक्ड रह गए। दरअसल, राहुल गांधी के इमेज को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। विरोधी, समर्थक, आम लोग सभी उनकी छवि को लेकर ही बात कर रहे हैं। हरियाणा में लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए एक पत्रकार ने राहुल गांधी से सवाल कर दिया कि भारत जोड़ो यात्रा ने किस तरह उनकी छवि को बदला है? इस पर राहुल गांधी ने जो जवाब दिया उससे कई लोग शॉक्ड रह गए।
क्या कह दिया राहुल गांधी ने?
दरअसल, एक पत्रकार ने हरियाणा में राहुल गांधी से पूछ लिया कि भारत जोड़ो यात्रा ने उनकी छवि को कैसे बदल दी है? इस पर राहुल गांधी ने चौकाने वाला बयान देकर सबको हैरान कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को मार डाला। उन्हें अपनी छवि की परवाह नही है और राहुल गांधी के बारे में भारत जोड़ो यात्रा में बात नहीं होनी चाहिए। इसके बाद फिर राहुल गांधी ने कहा कि राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं। मैंने उन्हें मार दिया है। वह वहां नहीं हैं। मेरे दिमाग में बिल्कुल नहीं हैं। वह चले गए हैं। कुछ पल की खामोशी के बाद फिर राहुल ने कहा कि जिस व्यक्ति को आप देख रहे हैं वह राहुल गांधी नहीं हैं। आप उन्हें देख सकते हैं। आप इसे नहीं समझते हैं ... हिंदू ग्रंथों को पढ़ें। शिव-जी (भगवान शिव) के बारे में पढ़ें, आप समझ जाएंगे। चौंकिए मत...राहुल गांधी आपके सिर में हैं, मेरे नहीं। वह भाजपा के सिर में हैं, मेरे नहीं। फिर राहुल गांधी ने सवाल पूछने वाले पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा: "आप इतने हैरान क्यों दिख रहे हैं? मुझे छवि से कोई लेना-देना नहीं है, मुझे छवि में कोई दिलचस्पी नहीं है। आप मुझे जो चाहें छवि दे सकते हैं - अच्छी या बुरी।"
बीते नवम्बर में भी राहुल ने इसी तरह की टिप्पणी की थी...
बीते नवम्बर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक पत्रकार के इसी तरह के सवाल पर ऐसा ही जवाब दिया था। राहुल ने कहा था कि अभियान उनके बारे में बिल्कुल नहीं है। मैंने वर्षों पहले राहुल गांधी को जाने दिया। राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं, मेरे नहीं। समझें। कोशिश करें और समझें। (तालियां सुनकर) देखिए, कोई ताली बजा रहा है। क्या आप समझे? एक व्यक्ति ने समझा। यह दर्शन है अपने देश के। इसे समझो, यह तुम्हारे लिए अच्छा होगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.