छोटी उम्र में कोडिंग सीख 12 साल की उम्र में सांटिस्ट बना सिद्धार्थ, सॉफ्टवेयर कंपनी ने दिया जॉब

हैदराबाद के रहने वाले 12 साल के सिद्धार्थ श्रीवास्‍तव पिल्‍लई की । जिन्होंने एक अनोखा कीर्तिमान रचा है। उन्‍हें इतनी कम उम्र में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में डेटा साइंटिस्‍ट के तौर पर काम मिल गया है। सिद्धार्थ श्री चैतन्‍य स्‍कूल में कक्षा 7 के स्‍टूडेंट हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2019 6:19 AM IST

हैदराबाद. जब दुनिया भर के वैज्ञानिकों से पूछा जाए कि वह 12 साल की उम्र में क्या कर रहे थे तो जाहिर सी बात है कि वह विज्ञान के क्षेत्र में कदम रखने के लिए खुद को मांज रहे थे। लेकिन जब 12 साल की उम्र में कोई किशोर वैज्ञानिक बन जाए तो यह हैरान करने वाली बात है। जी हां हम बात कर रहे हैं हैदराबाद के रहने वाले 12 साल के सिद्धार्थ श्रीवास्‍तव पिल्‍लई की । जिन्होंने एक अनोखा कीर्तिमान रचा है। उन्‍हें इतनी कम उम्र में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में डेटा साइंटिस्‍ट के तौर पर काम मिल गया है। सिद्धार्थ श्री चैतन्‍य स्‍कूल में कक्षा 7 के स्‍टूडेंट हैं।

तन्‍मय बख्‍शी हैं सिद्धार्थ के प्रेरणा

Latest Videos

सिद्धार्थ को सॉफ्टवेयर कंपनी मोंटैजीन स्‍मार्ट बिजनेस सॉल्‍यूशंस ने अपने यहां जॉब दी है। इतनी कम में यहां तक पहुंचने के लिए सिद्धार्थ अपने परिवार के लगातार प्रोत्‍साहन को श्रेय देते हैं। सिद्धार्थ ने बताया, 'मैं श्री चैतन्‍य टेक्‍नो स्‍कूल्‍स में 7वीं का स्‍टूडेंट हूं। सॉफ्टवेयर कंपनी जॉइन करने के पीछे मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा तन्‍मय बख्‍शी हैं। उन्‍हें बहुत कम उम्र में ही गूगल में एक डिवेलपर के रूप में जगह मिल गई थी। अब वह दुनिया को यह समझने में मदद कर रहे हैं कि आर्टिफिशल इंटेजिलेंस (एआई) क्रांति कितनी सुंदर चीज है।'

पिता ने बचपन में ही सिखाई कोडिंग

महज 12 वर्ष की उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए सिद्धार्थ अपने पिता को जिम्‍मेदार मानते हैं। उन्‍होंने बहुत छोटी उम्र से ही सिद्धार्थ को कोडिंग सिखाई है। इस बारे में सिद्धार्थ बताते हैं, 'कम उम्र से ही मेरी मदद करने वाले हैं मेरे पापा। उन्‍होंने मुझे तमाम सफल लोगों की जीवनियां पढ़ाईं और मुझे कंप्‍यूटर कोडिंग भी सिखाई। आज मैं जो भी हूं उन्‍हीं की वजह से हूं।'

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम