तब्लीगी में शामिल 400 लोग कोरोना पॉजिटिव, धारावी में एक मौत के बाद 300 फ्लैट और 90 दुकानें सील

देश में कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, कल से अब तक 328 नए केस आए हैं और 12 नई डेथ रिपोर्ट हैं। कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1965 है और इसमें कुल 50 मौते हुई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 11:03 AM IST / Updated: Apr 02 2020, 06:47 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, कल से अब तक 328 नए केस आए हैं और 12 नई डेथ रिपोर्ट हैं। कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1965 है और इसमें कुल 50 मौते हुई हैं। पॉजिटिव खबर यह है कि अब तक 151 लोग रिकवर हो चुके हैं। धारावी में संक्रमण पर उन्होंने कहा, धारावी में जहां संक्रमित मिला, उस कॉलोनी को सील कर दिया गया है और घर के सभी लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। प्रोटोकॉल के अनुसार बाकी लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है। 


1 करोड़ N95 मास्क के आदेश दिए गए : लव अग्रवाल ने बताया, हमने 1.5 करोड़ से अधिक पीपीई (Personal protective equipment) के लिए ऑर्डर दिए हैं और आपूर्ति शुरू हो गई है। पीपीई को राज्यों को भी भेजा जा रहा है। इसके अलावा 1 करोड़ N95 से अधिक मास्क के लिए आदेश दिए गए। 


तब्लीगी जमात में शामिल 400 लोग कोरोना संक्रमित : लव अग्रवाल ने बताया, देशभर में तब्लीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना संक्रमित हैं। तब्लीगी के जलसे में शामिल 1804 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, गृह मंत्रालय ने 9000 तब्लीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके कॉन्टैक्ट की पहचान की है। सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है। इन 9000 लोगों में से 1306 विदेशी हैं और बाकी भारतीय हैं।


सभी धर्म के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें : लव अग्रवाल ने कहा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी चल रही है। सभी को इसमें सहयोग की जरूरत है। सभी धर्म के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लॉकडाउन का राज्य सरकारें सख्ती से पालन कराएं। 


धारावी में कोरोना पॉजिटिव के बाद 300 फ्लैट और 90 शॉप सील : लव अग्रवाल के मुताबिक, मुबंई के धारावी में एक पॉजिटिव केस पाया गया है, जिसके बाद वहां पर 300 फ्लैट और आसपास की 90 दुकानों को सील कर दिया गया है। उस पर्टिकुलर कॉलोनी में रह रहे परिवार और भवन के सभी निवासियों का सैंपल कलेक्शन चल रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। 

Share this article
click me!