Omicron के बढ़ते मरीजों के बीच सरकार ने बदलीं होम आइसोलेशन की गाइडलाइन, जानें कितने दिन बाद होगी जांच

Home isolation Guideline :  कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर केंद्र की नई गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आने के 7 दिन बाद और लगातार 3 दिन तक बुखार नहीं आने के बाद होम आइसोलेशन खत्म हो जाएगा। इसके अलावा आइसोलेशन पीरियड खत्म होने के बाद मरीज को दोबारा टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Covid 19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में 316 फीसदी तक आए उछाल के बाद सरकार की चिंता और बढ़ गई है। इसके बाद सरकार ने कोरोना होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले दो वर्षों में दुनिया के अलावा यह भारत में भी देखा गया है कि कोविड-19 के अधिकतर मामले बिना लक्षण और हल्के होते हैं। ऐसे मामले आमतौर पर सही मेडिकल गाइडेंस और मॉनिटरिंग से घर पर ही ठीक हो जाते हैं। केंद्र की नई गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आने के 7 दिन बाद और लगातार 3 दिन तक बुखार नहीं आने के बाद होम आइसोलेशन खत्म हो जाएगा।
इसके अलावा आइसोलेशन पीरियड खत्म होने के बाद मरीज को दोबारा टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। 

अमेरिका में भी घटा आइसोलेशन पीरियड
दरअसल, देश में नए मामलों की संख्या पिछले एक हफ्ते में 316 प्रतिशत तक बढ़ी है, जबकि मौतें 14 प्रतिशत कम हुई हैं। सरकार के मुताबिक ओमीक्रोन वैरिएंट में ज्यादातर मरीजों को हल्के लक्षण हैं, ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही। ऐसे में होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोविड 19 को मात दी जा सकती है। अमेरिका में भी अब 10 दिन की बजाय 5 दिन का आइसोलेशन कर दिया गया है। 

Latest Videos


पिछले चौबीस घंटे में 58 हजार नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे में 58 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। इस दौरान 534 लोगों की मौत हुई। दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना और ओमिक्रोन की मार झेल रहे हैं। तीसरे नंबर पर केरल है। महाराष्ट्र में अबतक ओमिक्रोन से 653, दिल्ली में 464 और केरल में 185 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 2135 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें
Omicron ने बढ़ाई टेंशन : भारत में एक हफ्ते में 316% बढ़े Covid 19 के नए मरीज, दुनिया में यह रफ्तार 82 फीसदी

 



 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?