Omicron के बढ़ते मरीजों के बीच सरकार ने बदलीं होम आइसोलेशन की गाइडलाइन, जानें कितने दिन बाद होगी जांच

Home isolation Guideline :  कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर केंद्र की नई गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आने के 7 दिन बाद और लगातार 3 दिन तक बुखार नहीं आने के बाद होम आइसोलेशन खत्म हो जाएगा। इसके अलावा आइसोलेशन पीरियड खत्म होने के बाद मरीज को दोबारा टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Covid 19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में 316 फीसदी तक आए उछाल के बाद सरकार की चिंता और बढ़ गई है। इसके बाद सरकार ने कोरोना होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले दो वर्षों में दुनिया के अलावा यह भारत में भी देखा गया है कि कोविड-19 के अधिकतर मामले बिना लक्षण और हल्के होते हैं। ऐसे मामले आमतौर पर सही मेडिकल गाइडेंस और मॉनिटरिंग से घर पर ही ठीक हो जाते हैं। केंद्र की नई गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आने के 7 दिन बाद और लगातार 3 दिन तक बुखार नहीं आने के बाद होम आइसोलेशन खत्म हो जाएगा।
इसके अलावा आइसोलेशन पीरियड खत्म होने के बाद मरीज को दोबारा टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। 

अमेरिका में भी घटा आइसोलेशन पीरियड
दरअसल, देश में नए मामलों की संख्या पिछले एक हफ्ते में 316 प्रतिशत तक बढ़ी है, जबकि मौतें 14 प्रतिशत कम हुई हैं। सरकार के मुताबिक ओमीक्रोन वैरिएंट में ज्यादातर मरीजों को हल्के लक्षण हैं, ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही। ऐसे में होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोविड 19 को मात दी जा सकती है। अमेरिका में भी अब 10 दिन की बजाय 5 दिन का आइसोलेशन कर दिया गया है। 

Latest Videos


पिछले चौबीस घंटे में 58 हजार नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे में 58 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। इस दौरान 534 लोगों की मौत हुई। दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना और ओमिक्रोन की मार झेल रहे हैं। तीसरे नंबर पर केरल है। महाराष्ट्र में अबतक ओमिक्रोन से 653, दिल्ली में 464 और केरल में 185 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 2135 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें
Omicron ने बढ़ाई टेंशन : भारत में एक हफ्ते में 316% बढ़े Covid 19 के नए मरीज, दुनिया में यह रफ्तार 82 फीसदी

 



 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी