भारत: कोरोना से सबसे ज्यादा युवा संक्रमित, 17% बुजुर्ग, कुल केस में से 30% तब्लीगी के पॉजिटिव

Published : Apr 04, 2020, 05:29 PM ISTUpdated : Apr 04, 2020, 06:11 PM IST
भारत: कोरोना से सबसे ज्यादा युवा संक्रमित, 17% बुजुर्ग, कुल केस में से 30% तब्लीगी के पॉजिटिव

सार

लव अग्रवाल ने बताया, 9% कोरोना पॉजिटिव 0-20 साल की आयु के हैं। 42% कोरोना पॉजिटिव 21-40 साल के हैं। 33% लोग 41-60 साल और 17%  60 साल के हैं।   

नई दिल्ली. भारत में कोरोना महामारी पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने कहा, अब तक भारत में कोरोना के 2,902 मामले सामने आए हैं। कल से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कल 12 लोगों की मौतें भी हुई हैं। कुल मौतों की संख्या 68 हो गई है। 

होम मेड मास्क बनाने के लिए एडवाइजरी जारी
लव अग्रवाल ने कहा, हमने कोरोना को रोकने के लिए विस्तृत रोकथाम योजना के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। योजना हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही हमने होममेड मास्क पर मैनुअल भी जारी किया है।

एनसीसी कैडेट्स भी हुए एक्टिव
लव अग्रवाल ने कहा, एनसीसी कैडेट, पूर्व सैनिक, एनएसएस और एनवाईके स्वयंसेवक, स्थानीय निकायों के कर्मचारी सभी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से शामिल हैं। 

0-20 साल के 9% कोरोना पॉजिटिव
लव अग्रवाल ने बताया, 9% कोरोना पॉजिटिव 0-20 साल की आयु के हैं। 42% कोरोना पॉजिटिव 21-40 साल के हैं। 33% लोग 41-60 साल और 17%  60 साल के हैं। 

30% कोरोना केस तब्लीगी जमात के लोगों ने फैलाना
अब तक तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की 17 राज्यों में पहचान की गई है। 17 राज्यो में 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देश में कुल केस के 30% तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के केस हैं। 

22,000 तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, लगभग 22,000 तब्लीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए लोगों को बड़े पैमाने पर क्वारंटाइन में रखा गया है। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया