कोविड को मात देने के लिए हेल्थ वर्कर्स पूरी इमानदारी के साथ देश में काम कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में विपरीत परिस्थितियां भी उनके काम में बाधा नहीं पहुंचा पा रही हैं.
राजौरी। विपरीत परिस्थितियों में भी स्वास्थ्यकर्मी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए घर घर पहुंच रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में नदी पार कर रिमोट एरिया में वैक्सीन लगाने स्वास्थ्यकर्मचारी पहुंच रहे हैं ताकि कोविड-19 को मात दिया जा सके।
ट्रल्ला हेल्थ सेंटर की इचार्ज डॉ.इरम यास्मीन ने घुटने भर पानी में नदी पार करते हुए डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मियों का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि हम वैक्सीन लगाने के लिए घर घर पहुंच रहे हैं। यह हमारे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए थोड़ा मुश्किल है लेकिन हम सफलतापूर्वक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। हमारी ड्यूटी में नदी, पहाड़ या कई अन्य बाधा आ रहे लेकिन हम आगे बढ़ते जा रहे हैं।