कंगना का ऑफिस तोड़ने के मामले पर सुनवाई, वकील ने कहा, तोड़फोड़ के बाद राउत के अखबार ने मनाया जश्न

कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ करना बीएमसी को भारी पड़ सकता है। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कंगना के वकील बिरेंद्र सराफ ने कहा कि तोड़फोड़ के बाद संजय राउत के अखबार ने जस्न मनाया था। पूरे देश ने देखा। मेरे क्लाइंट से बदला लिया गया। 

मुंबई. कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ करना बीएमसी को भारी पड़ सकता है। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कंगना के वकील बिरेंद्र सराफ ने कहा कि तोड़फोड़ के बाद संजय राउत के अखबार ने जश्न मनाया था। पूरे देश ने देखा। मेरे क्लाइंट से बदला लिया गया। 

कंगना के वकील ने कोर्ट में क्या-क्या कहा?

Latest Videos

संजय राउत के वकील ने क्या-क्या कहा?

पहले की सुनवाई में कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाई थी

इससे पहले की सुनवाई में बीएमसी ने अपना जवाब कोर्ट में नहीं दिया था, जिसपर कोर्ट ने फटकार लगाई थी। केस की सुनवाई के दौरान जस्टिस एसजे काठवल्ला और जस्टिस आरआई छागला की बेंच ने कहा कि मानसून में आप लोगों (बीएमसी) ने कार्रवाई की। ऐसे में और ज्यादा दिन सुनवाई नहीं टाल सकते। जब कार्रवाई करने की बात थी तो आपने बहुत तेजी दिखाई। जब जवाब देने की बात आई तो सुस्ती दिखाई जा रही है। किसी का घर तोड़ दिया गया है। हम बरसात के मौसम में उस ढांचे को यूं नहीं दे सकते।

ऑफिस टूटने के बाद मौके पर कंगना पहुंची थी, तभी की तस्वीर

9 सितंबर को तोड़ा गया था कंगना का ऑफिस

कंगना रनोर्ट द्वारा मुंबई को पीओके बताने वाले बयान के बाद बीमएसी ने उनके पाली हिल स्थित ऑफिस को अवैध बताते हुए 9 सितंबर को तोड़ दिया था। इसके बाद कंगना ने बीमएसी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने ही संजय राउत के साथ-साथ आदेश जारी करने वाले अधिकारी को भी इस केस में पार्टी बनाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी