झुलस रहा है पाकिस्तानः जाकोबाबाद में 51 डिग्री तक पहुंच गया पारा

पाकिस्तान इस वक्त हीट वेव से परेशान है। हीट स्ट्रोक से कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस बेहोश हो गए। किडनी से जुड़ी बीमारियों से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। पारा 51 डिग्री तक चला गया है। पाकिस्तान मौसम विभाग के अनुसार अभी राहत मिलने के आसार कम हैं। 

नई दिल्लीः पाकिस्तान में हीट वेव (Heat Wave in Pakistan) कहर बरपा रहा है। सिंध के जाकोबाबाद में शनिवार को पारा 51 डिग्री तक पहुंच गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक हीट वेव की वजह से लोगों में किडनी से संबंधित बीमारियां बढ़ रही हैं। कई केस सामने आए हैं। डायरिया, पेट में तेज दर्द की समस्या पूरे देश में देखने को मिल रही है। पाकिस्तान के सिंध और पंजाब में तेज गर्म हवाएं चल रही हैं। वहां रहनेवाले लोग कह रहे हैं कि इतनी गर्मी में भी हमें दूषित पानी ही पीना पड़ रहा है। इससे समस्या और गंभीर हो जा रही है। 

तीन लोगों की हो चुकी है मौत
खबरों के अनुसार कुछ जगहों पर पारा 49 डिग्री तक पहुंच गया। इससे लोगों में डायरिया की समस्या नजर आने लगी। सिंध, कच्चा, डाडू जैसे जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गई। गंबट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टर रहीम बक्श भट्टी कहते हैं कि किडनी से संबंधित मरीज काफी ज्यादा आ रहे हैं। इसके साथ ही डायरिया, पेट में तेज दर्दवाले मरीज भी काफी संख्या में आ रहे हैं। मरीजों की इतनी तादाद बढ़ने का कारण हीट वेव है. सूर्य की तेज रोशनी और गर्म हवाओं से यह बीमारियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से पूरा एरिया हीट वेव की चपेट में है।

Latest Videos

हीट वेव कैंप लगाने की चल रही है तैयारी
सिंध में स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जेनेरल डॉ. जुम्मन बहोतो ने कहा कि कुछ जगहों से हीट स्ट्रोक से मौत और तबीयत बिगड़ने की सूचनाएं आई हैं। शरीर में पानी की कमी और हीट वेव के कारण हो रही इन बीमारियों से निपटने के लिए हमलोगों ने डिस्ट्रिक हेल्थ ऑफिसर्स से संपर्क कर उन्हें कैंप लगाने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि अपने एरिया में जाकर यह पता लगाएं कि हीट वेव से कहां-कहां लोग बीमार हैं। ताकि समय रहते उनका इलाज हो सके।

51 डिग्री तक पहुंचा पारा
डॉ. जुम्मन बहोतो ने कहा कि हीट स्ट्रोक, डायरिया, पानी की कमी से हो रही बीमारियों का असर सबसे पहले डाडू के कुछ इलाकों से शुरू हुआ। क्योंकि इस जगह 51 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच चुका था। हमने तुरंत वहां पर हीट स्ट्रोक कैंप लगवाया। लोगों को साफ और सुरक्षित पानी दिया. ओआरएस के पैकेट बांटे। जो भी हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए थे, उन मरीजों को वक्त-वक्त पर दवाइयां दी गईं।

बताते चलें कि पंजाब प्रांत (पाकिस्तान) के कई जहों पर में दिन के वक्त तेज धूप रहती है। वहां के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कई आम आदमी और ट्रैफिक पर ड्यूटी कर रहे जवानों को डीहाइड्रेशन की वजह से किडनी इंज्यूरी हो जा रही है। ज्यादा बीमार होने के बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। जिन्ना हॉस्पिटल के साथ-साथ कई जगहों पर ऐसी बीमारियों के मरीज भर्ती हैं। 

छाता देकर लोगों को किया जाएगा जागरूक
लाहौर के यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के वाइस चांसलर प्रोफेसर जावेद अकरम ने बताया कि लाहौर में कई जगहों पर आम लोग और खास तौर पर ट्रैफिक संचालकों के बेहोश होने का मामला भी सामने आया। डिहाइड्रेशन, लंबे समय तक धूप में रहने के कारण लोग बेहोश हो रहे हैं। हम लोगों ने निर्णय लिया है कि लोगों को छाता और पंपलेट देकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इससे लाहौर में लोग कम बीमार होंगे। मौत की संख्या में कमी आएगी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ इस्लामाबाद ने हेल्थ ने भी हीट स्ट्रोक के बारे में लोगों को सावधान किया है। 

मौसम विभाग ने जारी किया निर्देश
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को सिंध के तीन शहरों में 50 डिग्री, जकोबाबाद में 51 डिग्री, नवाबशाह में 50.5 डिग्री, मोएनजो दारो में 50 डिग्री पारा दर्ज किया गया। पूरे पाकिस्तान का लगभग सभी हिस्सा हीट स्ट्रोक से परेशान है। 14 मई से 17 मई तक शाम के वक्त गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है। 

भारत भी झेल रहा हीट वेव
भारत में उत्तर भारत में हीट वेव चल रहा है। तेलंगाना, कर्नाटक, चेन्नई में भी ऐसी ही स्थिति है। देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित भारत के कई हिस्सों में गंभीर हीचट वेव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 और 17 मई को लू की स्थिति बनी रहेगी। उसके बाद मौसम में बदलाव के आसार हैं। वहीं हैदराबाद, चेन्नई, विशाखापत्तनम में हीट वेव चल रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live