'भगवान राम' ने ट्रेफिक नियमों का किया उल्लंघन तो कटा 1.41 लाख का चालान

देश में 1 सितम्बर, 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है।

नई दिल्ली. नए मोटर व्हीकल नियम लागू किए जाने के बाद ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें नियमों का उल्लंघन करने पर लाखों का चालान काटा गया है। अब राजधानी दिल्ली में ट्रेफिक नियम का उल्लंघन करने पर एक ट्रक का 1.41 लाख का चालान काटा गया है। यह जुर्माना रोहिणी कोर्ट में लगाया गया है। यह जुर्माना राजस्थान के भगवान राम नाम के शख्स का था। अभी तक के लगे सभी जुर्मानों के मुकाबले ये सबसे ज्यादा का चालान है। 

बता दें, देश में 1 सितम्बर, 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है। इस एक्ट के तहत यह चालान 5 सितम्बर को रोहिणी ट्रैफिक पुलिस ने एक राजस्थान नंबर आरजे 07जीडी 0237 का काटा था।

Latest Videos

पुलिस ने ट्रक को किया जब्त 

ट्रेफिक पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया था और चालान की रकम जमा कराने के लिए कहा गया। इस मामले को रोहिणी कोर्ट के मैट्रो पॉलिटन मैजिस्ट्रेट को सौंप दिया था। इसके बाद ट्रक के मालिक बीकानेर निवासी भगवान राम 9 सितम्बर को चालान की पूरी रकम जमा करके अपना ट्रक छुड़ा कर ले गया। ट्रैफिक पुलिस ने उक्त ट्रक को गलत लेन में खतरनाक तरीके से ट्रक चलाने के लिए पकड़ा था। ट्रक ओवर लोड होने के साथ ही चालक के पास पॉल्यूशन सर्टीफिकेट और इंश्योरेंस सर्टीफिकेट पेपर भी नहीं मिले थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद