
Rain Alert: उत्तर भारत में तेज धूप और भीषण गर्मी का कहर जारी है। यूपी, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में लोग गर्मी से बेहाल हैं। वहीं दिल्ली में अचानक बदले मौसम से लोगों को राहत मिली है। बुधवार शाम दिल्ली में तेज आंधी, बारिश और ओले गिरे जिससे तापमान गिरकर 20.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। ये सामान्य से करीब 6 डिग्री कम है। इसी कारण गुरुवार सुबह दिल्ली का मौसम थोड़ा ठंडा और राहत देने वाला रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दिल्ली में अच्छी बारिश हुई है। शुक्रवार व शनिवार को भी बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं। दूसरी ओर, यूपी, बिहार और राजस्थान में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
दिल्ली में गुरुवार सुबह का मौसम गर्मी से राहत देने वाला रहा। बुधवार रात आई तेज आंधी, बारिश और ओलों की वजह से तापमान में गिरावट आई है। इस तूफानी मौसम की वजह से दिल्ली में दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। पिछले 24 घंटे में 12 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान का तांडव: UP में 22 की मौत, पुंछ में स्कूल जमींदोज, जानिए अन्य राज्यों का हाल
उधर, उत्तर प्रदेश और बिहार में अभी भी भीषण गर्मी जारी है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाओं का अनुमान लगाया है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है। खासतौर पर पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश से मौसम थोड़ा बेहतर हो सकता है, लेकिन पूर्वी यूपी में लू का असर बना रहेगा और तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है। लखनऊ में भी तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.