
Heavy Rain Alert In Delhi: दिल्ली में मौसम जल्द ही करवट ले सकता है। ध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली में मानसूनी बारिश की शुरुआत हो सकती है।
उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल रहा है। जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे इन इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। केरल में मानसून ने 10 दिन पहले यानी कि 24 मई को दस्तक दी थी। शुरुआत के 12 दिनों के ब्रेक के बाद अब यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत से आगे बढ़कर मानसून अब उत्तर-पश्चिम भारत में भी सक्रिय हो गया है।
यह भी पढें: PM मोदी और मॉरीशस PM रामगुलाम के बीच बातचीत, रणनीतिक साझेदारी और विकास पर जोर
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मानसून का इंतजार अब लगभग खत्म हो चुका है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। मंगलवार देर रात से ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल सकता है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और अच्छी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा