
Heavy Rain Alert: इस साल मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है। बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे।
असम के कई हिस्सों में बहुत ज्यादा बारिश के कारण 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया गया है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भी भारी बारिश हो रही है, जिससे असम की स्थिति और खराब हो गई है। गुवाहाटी में गुरुवार रात से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं। राज्य में करीब नौ लाख लोगों का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, कई जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी है।
यह भी पढ़ें: ‘Operation Shield’ के तहत आज पाक सीमा से सटे राज्यों में मॉकड्रिल आज, स्थानीय प्रशासन ने किए सभी जरूरी इंतजाम
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों के कई जिलों में बारिश और आंधी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि कुछ जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। आज लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बरेली, रामपुर, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़ समेत करीब 40 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.