Alert! दिल्ली में आज होगी आफत की बारिश,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों में भूस्खलन का खतरा

Published : Aug 24, 2025, 06:43 AM IST
Heavy Rain Alert

सार

Heavy Rain Alert: देशभर में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। राहत बनकर आई ये बारिश लोगों के लिए अब आफत बनती जा रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में 26 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Weather Update On 24 August: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी दिल्ली और यूपी में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है लेकिन कई राज्यों में बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 24 से 26 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, यूपी और बिहार में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं कई अन्य राज्यों में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम, अगले तीन घंटे रेड अलर्ट

शनिवार शाम दिल्ली के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। आईएमडी ने अगले तीन घंटों के लिए बेहद भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को सिविल लाइंस, लाल किला, लाजपत नगर, नरेला, बवाना, अलीपुर और आईटीओ सहित कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: 25-26 अगस्त को गुजरात जाएंगे पीएम मोदी, देंगे 2548 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

उत्तराखंड-हिमाचल में भूस्खलन का खतरा

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि रविवार से लेकर सप्ताह के आखिरी दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने, वज्रपात और भूस्खलन का खतरा बना रहेगा। बता दें कि उत्तराखंड में हालात पहले से ही गंभीर हैं। उत्तरकाशी और स्यानाचट्टी के बाद अब चमोली जिले के थराली व नारायणबगड़ ब्लॉकों में आधी रात को बादल फटने से कई भवन और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। पानी और मलबे के तेज बहाव से लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। राजस्थान, गुजरात और हरियाणा के कई जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से लैंडस्लाइड और नदियों-नालों के उफान का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Kashmir Encounter: सिंहपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ में 8 जवान घायल, घाटी में 35 आतंकियों के छुपे होने की आशंका
PM मोदी बोले 'पलटानो दोरकार', बंगाल में तृणमूल का 'महा जंगलराज' खत्म करना जरूरी