
Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 26 से 31 मार्च के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बदलाव आएगा। इस दौरान कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
उत्तराखंड में 26 से 28 मार्च तक गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। वहीं पंजाब में 26 और 27 मार्च को छिटपुट बारिश हो सकती है। कश्मीर में 26 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में 28 और 29 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और कर्नाटक में 26 मार्च को गरज, बिजली और 30-50 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 26 से 27 मार्च तक गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग ने 27, 28 और 29 मार्च को तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। हवा की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, जो दिन के वक्त लू के थपेड़ों जैसा असर कर सकती है। इसके अलावा, अगले 48 घंटे में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके बाद तापमान में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। 27 मार्च को दिल्ली में पूरे दिन आसमान सामान्य रूप से साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि से पहले बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रदेश में बढ़ेगा तापमान, देखें IMD का अपडेट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.