मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी आंधी-बारिश, श्रीनगर में भूस्खलन से हालात बिगड़े

Published : May 03, 2025, 06:56 AM IST
heavy rain alert

सार

Rain Alert: मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा आसमान में गरज-चमक के साथ 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 

Rain Alert: उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शुक्रवार सुबह आई तेज आंधी, तूफान और भारी बारिश ने कहर बरपा दिया, जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले दिल्ली में ही 4 लोगों की जान गई है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने अगले दिन यानी शनिवार के लिए भी चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में तेज हवाएं, बारिश और ओले पड़ सकते हैं। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी आंधी, बिजली गिरने और धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा आसमान में गरज-चमक के साथ 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें: पाक अधिकृत कश्मीर में युद्ध की आहट! भारत-पाक तनाव के बीच LoC पर खाद्यान्न जमा होने लगा

फसल खराब होने का खतरा बढ़ा

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और हवाएं आपस में मिलने के कारण आंधी-तूफान और बारिश का मौसम बन रहा है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार सुबह आई तेज हवाओं और बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। आंधी की वजह से कई घरों के टीनशेड उड़ गए। सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है, जिनके खेतों में सूखने के लिए रखे गेहूं बारिश में भीग गए। इससे फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है, जिससे किसानों में मायूसी छा गई है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला