एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार एक इंटरनेशनल और 4 घरेलू फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली के मोती बाग और आरके पुरम समेत शहर के कई हिस्सों से जलभराव की स्थिति है।
नई दिल्ली. दिल्ली के कई इलाकों में हुई भारी बारिश ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं। यहां शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश के कारण लोग परेशान है। बताया जा रहा है कि ऐसी बारिश कबीर 46 साल बाद हुई है। मोतीबाग, आरके पुरम सहित दक्षिणी दिल्ली के कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। वहीं, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट परिसर में भी पानी भरने के कारण प्लाइट भी लेट हो गई है। रनवे पूरी तरह से पानी में डूबे हैं और तो पार्किंग में खड़े प्लेन के पहिए डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।
फ्लाइट की गईं डायवर्ट
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार एक इंटरनेशनल और 4 घरेलू फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD) के अधिकारियों का कहना है कि जिन इलाकों में पानी भरने की समस्या सामने आई है, वहां मशीनों के जरिए पानी निकाला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली बारिश में डूब गया एयरपोर्ट, रनवे से लेकर अंदर तक दिखा पानी से हाल बेहाल, देखें Video
इन इलाकों में भरा पानी
दिल्ली के मोती बाग और आरके पुरम समेत शहर के कई हिस्सों से जलभराव की स्थिति है। नगर निगम के अनुसार, मोती बाग और आरके पुरम के अलावा मधु विहार, हरी नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के समीप रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द और नांगलोई में पानी भरा है।
सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो
दिल्ली की सड़कों और एयरपोर्ट पर पानी भरने के बाद लोगों ने सड़कों पर जलभराव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने शनिवार के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच भारी बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाके डूब गए। दिन में अंधेरा छा गया। इस बीच दिल्ली की एयर क्वालिटी अभी ठीक है। इसकी गुणवत्ता 79 मापी गई है।
इसे भी पढ़ें- 11 साल बाद दिल्ली रिकॉर्ड पानी-पानी; आसमां ने लगाया बादलों का काजल कि दिन में रात हो गई
ये राज्य भी रहें अलर्ट
IMD ने दिल्ली के अलावा एनसीआर के क्षेत्र (गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, नोएडा-फरीदाबाद), पलवल, सोहाना, मानेसर, देवबंद, सहारनपुर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार में बेशक मानसून अभी कमजोर है, लेकिन अगले कुछ घंटों में यहां भी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और बिजली भी गिर सकती है। पंजाब में मानसून सक्रिय हो उठा है। अमृतसर में तेज बारिश से कई जगह पानी भर गया। मानसून विभाग ने हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।