यहां तेज बारिश की वजह से भरा पानी, फंस गए ट्रक, फोटो हुआ वायरल

Published : Nov 02, 2019, 08:06 PM IST
यहां तेज बारिश की वजह से भरा पानी, फंस गए ट्रक, फोटो हुआ वायरल

सार

लगातार बारिश के कारण नासिक जिले में कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नासिक को मजिस्ट्रेट सूरज मांड्रा ने कहा, "नासिक जिले के मनमाड शहर में मूसलाधार बारिश जारी है।"  

नासिक (महाराष्ट्र). लगातार बारिश के कारण नासिक जिले में कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नासिक को मजिस्ट्रेट सूरज मांड्रा ने कहा, "नासिक जिले के मनमाड शहर में मूसलाधार बारिश जारी है।" बारिश की वजह से यहां 3 ट्रक फंस गए, जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

"350 लोग कर चुके हैं पलायन"
सूरज मांड्रा ने कहा, "350 लोग भारी बारिश की वजह से पलायन कर गए हैं। मनमाड में ईदगाह, टकर मोहल्ला और अंबेडकर चौक के लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नागरिकों के लिए गुरुद्वारे, स्कूल आदि में ठहरने की व्यवस्था की गई थी।" शुक्रवार की रात बाढ़ के पानी के बढ़ने से पंजोन नदी में पानी बढ़ गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते नासिक में एक-दो जगहों पर बारिश होने की संभावना है। 

तमिलनाडु में भी बारिश से बुरा हाल
शुक्रवार को तमिलनाडु के मदुरै में भी तेज बारिश हुई। यहां वैगई नदी का जलस्तर बढ़ गया था। मौसम एजेंसी के मुताबिक लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video