यहां तेज बारिश की वजह से भरा पानी, फंस गए ट्रक, फोटो हुआ वायरल

लगातार बारिश के कारण नासिक जिले में कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नासिक को मजिस्ट्रेट सूरज मांड्रा ने कहा, "नासिक जिले के मनमाड शहर में मूसलाधार बारिश जारी है।"  

नासिक (महाराष्ट्र). लगातार बारिश के कारण नासिक जिले में कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नासिक को मजिस्ट्रेट सूरज मांड्रा ने कहा, "नासिक जिले के मनमाड शहर में मूसलाधार बारिश जारी है।" बारिश की वजह से यहां 3 ट्रक फंस गए, जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

"350 लोग कर चुके हैं पलायन"
सूरज मांड्रा ने कहा, "350 लोग भारी बारिश की वजह से पलायन कर गए हैं। मनमाड में ईदगाह, टकर मोहल्ला और अंबेडकर चौक के लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नागरिकों के लिए गुरुद्वारे, स्कूल आदि में ठहरने की व्यवस्था की गई थी।" शुक्रवार की रात बाढ़ के पानी के बढ़ने से पंजोन नदी में पानी बढ़ गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते नासिक में एक-दो जगहों पर बारिश होने की संभावना है। 

Latest Videos

तमिलनाडु में भी बारिश से बुरा हाल
शुक्रवार को तमिलनाडु के मदुरै में भी तेज बारिश हुई। यहां वैगई नदी का जलस्तर बढ़ गया था। मौसम एजेंसी के मुताबिक लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP